पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी मेंधनरूआ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रमें खुले रुप में मेडिकल कचरे को खुलेआम कूड़े में फेंका (Medical waste throwing openly in Dhanrua) जा रहा है. जिससे ना केवल इंफेक्शन का खतरा बढ़ रहा है बल्कि सरकार के एनजीटी का खुले रूप में नियमों का उल्लंघन भी हो रहा है. ऐसे में लगातार बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड की ओर से अस्पतालों को नोटिस भी दिया जा रहा है. बावजूद धनरूआ अस्पताल में मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के बजाय खुले रूप में कूड़े के ढेर में फेंक दिया जा रहा है और उसे जलाए भी जा रहे हैं. जो यह आम आवाम के लिए एक खतरा है और एक चिंता का विषय भी है.
ये भी पढे़ंः बच्चों को दी जानेवाली दवाइयां अस्पताल में रखे-रखे हो गई एक्सपायर, कौन है जिम्मेदार?
खुले रूप से फेंका जा रहा है मेडिकल वेस्ट:दरअसल अस्पताल और क्लिनिक जन जीवन सुरक्षा के लिए है, लेकिन यही अस्पताल आपको बीमार करने का भी पूरा इंतजाम करने लगे तो लोग कहां जाएंगे. वहीं एक तरफ स्वच्छता और बीमारी से सुरक्षा के लिए सरकार प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अस्पतालों के द्वारा निकलने वाले मेडिकल वेस्ट से इन्फेक्शन फैलने का खतरा बढ़ा रहा है और प्रशासन नोटिस देकर मामलों को संजोने में लगा है. ऐसा ही मामला धनरूआ अस्पताल का हुए जहां मेडिकल वेस्ट जैसे खून में भरी रूई, इंजेक्शन, खाली बोतल, इंजेक्शन के खाली पैकेट सहित अन्य सामान जहां तथा खुले में फेंकने का मामला सामने आया है.