बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाया गया मेडिकल कैंप, मुफ्त में बांटी गई दवाइयां - Free medicines distributed to flood victims

सरकार की ओर से मेडिकल कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच मुफ्त में दवाइयां बांटी जा रही हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राणाबीघा से आए डॉक्टर रोहन कुमार घूम-घूमकर सभी बाढ़ पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं.

मुफ्त में बांटी गई दवाइयां

By

Published : Sep 27, 2019, 8:28 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:39 AM IST

पटना:बाढ़ अनुमंडल के प्रखंड कार्यालय के पास बाढ़ पीड़ितों ने अड्डा बना लिया है. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण कई घरों में पानी घुस गया है. लोग अपना घर छोड़कर प्रखंड कार्यालय के पास आशियाना बनाए हुए हैं. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये प्रशासन की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया.

सरकार की ओर से मुफ्त में दवाइयां बांटी गईं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राणाबीघा से आए डॉक्टर रोहन कुमार घूम-घूमकर सभी बाढ़ पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं. वहीं कुछ दवाइयां उपलब्ध नहीं रहने के कारण बाढ़ पीड़ित नाराज भी हुए.

जानकारी देते डॉक्टर रोहन कुमार

लगाया गया मेडिकल कैंप
बता दें कि, जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे दियारा वासियों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. लोग बुखार और सर्दी जुकाम जैसी बीमारी से ग्रसित हैं. इसी के मद्देनजर सरकार की ओर से मेडिकल कैंप लगाकर मुफ्त में दवाइयों का वितरण किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details