बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पोस्ट कोविड-19 सिंड्रोम के मरीजों के लिए मेदांता हॉस्पिटल दे रहा स्पेशल पैकेज

पटना का मेदांता हॉस्पिटल पोस्ट कोविड-19 सिंड्रोम के मरीजों के लिए स्पेशल पैकेज दे रहा है. इस पैकेज के तहत 5 विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई है.

Medanta hospital
Medanta hospital

By

Published : Jun 26, 2021, 10:17 PM IST

पटना:जय प्रभा मेदांता सुपर(Jai Prabha Medanta Hospital) स्पेशलिटी हॉस्पिटल पोस्ट कोविड-19 सिंड्रोम (covid-19 syndrome) के मरीजों के लिए स्पेशल पैकेज दे रहा है. इस पैकेज के तहत अस्पताल में 3000 रुपये का इलाज 1200 रुपये में हो रहा है.

ये भी पढ़ें:पटना मेयर का रिपोर्ट कार्ड: महापौर सीता साहू के कार्यकाल के 4 साल पूरे, काम से कितनी खुश है जनता?

अस्पताल के पोस्ट कोविड-19 केयर क्लीनिक में पांच विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम है. जो कोरोना से उबर चुके लोगों की काउंसलिंग करती है. उन्हें जो समस्याएं होती हैं, उसके अनुरूप उनका ट्रीटमेंट होता है.

लोगों का मिल रहा रिस्पांस
जयप्रभा मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि अस्पताल में पोस्ट कोविड-19 क्लीनिक को शुरू हुए अभी 1 सप्ताह ही हुआ है. इसका रिस्पांस काफी दिख रहा है. कोरोना से जो लोग ठीक हुए हैं, वह अपने कई सारे संदेह और समस्याओं को लेकर यहां पहुंच रहे हैं.

"पोस्ट कोविड-19 क्लीनिक शुरू करने के पीछे मूल उद्देश्य यह है कि काफी संख्या में कोरोना से ठीक हुए लोगों में विभिन्न प्रकार की समस्याएं बढ़ गई. जैसे किसी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. किसी का ब्लड शुगर बहुत ज्यादा बढ़ गया है और किसी के मन में कई प्रकार के संदेह हैं. किसी को अगर पहले से गंभीर बीमारी है तो वह बीमारी ज्यादा बढ़ जा रही है. ऐसे में लोगों की इन समस्याओं को दूर करने के लिए पोस्ट कोविड-19 ट्रीटमेंट अस्पताल में शुरू किया गया है"- डॉ. अरुण कुमार, मेडिकल डायरेक्टर, जयप्रभा मेदांता अस्पताल

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:मूसलाधार बारिश से डूबीं पटना की सड़कें, डिप्टी सीएम का आवास भी डूबा, देखें वीडियो

मरीजों के लिए स्पेशल पैकेज
डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि अस्पताल में पोस्ट कोविड-19 सिंड्रोम के मरीजों के लिए स्पेशल पैकेज चलाया जा रहा है. इस पैकेज के तहत 5 विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई है. जिनमें एक्सपर्ट फिजीशियन, पलमोनरी फिजीशियन, एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट हैं. सभी अपने डिपार्टमेंट के वरिष्ठ और एक्सपर्ट चिकित्सक हैं.

"अस्पताल में जहां किसी एक विभाग में दिखाने के लिए परामर्श शुल्क 600 रुपये है. वहीं पोस्ट कोविड-19 के मरीजों के लिए इसे कम कर दिया गया है. 5 विशेषज्ञों की सुविधा 1200 रुपए में उपलब्ध होगी. ऐसे इन सभी विशेषज्ञों से दिखाने के लिए 3000 रुपये का खर्च आता है. इसके अलावा विशेषज्ञों की टीम से कोई डॉक्टर अगर मरीज के लिए कुछ जांच लिखते हैं तो, उसमें अस्पताल की तरफ से 25% का कंसेशन दिया जा रहा है"- डॉ. अरुण कुमार, मेडिकल डायरेक्टर, जयप्रभा मेदांता अस्पताल

ये भी पढ़ें:Patna Rain: चंद घंटों की बारिश में फिर पानी-पानी हुई राजधानी, विधानसभा परिसर सहित कई इलाके जलमग्न

किडनी और सांस की बीमारी
डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि अभी जो पोस्ट कोविड-19 ट्रीटमेंट अस्पताल में चल रहा है, उसमें अधिकांश मामले किडनी और सांस की बीमारी से जुड़े हैं. इसके बाद कुछ मामले हार्ट की बीमारी से जुड़े हुए आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details