बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंह पर मास्क लगाकर सड़क पर उतरी पटना की मेयर - सेनिटाइजर का छिड़काव किया

कोरोना वायरस को लेकर रोटरी सिटी सम्राट ने भगत सिंह चौक पर जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों में मास्क वितरण किया. साथ ही चौक पर आने-जाने वाली गाड़ियों पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया.

patna
जन जागरूकता अभियान

By

Published : Mar 20, 2020, 11:59 PM IST

पटना: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ- साथ जिला प्रशासन भी जागरुकता अभियान चला रहा है. इसी क्रम में राजधानी में रोटरी के सदस्यों ने महापौर सीता साहू को भी मास्क पहनाया. साथ ही रोटरी सिटी सम्राट ने भगत सिंह चौक पर जन जागरुकता अभियान चलाया. जिसमें उन्होंने आते-जाते लोगों के बीच मास्क वितरण किया.

गाड़ियों पर सेनिटाइजर का किया छिड़काव
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पटना सिटी भगत सिंह चौक पर रोटरी सिटी सम्राट के तत्वावधान में जन जागरूकता अभियान के तहत मास्क वितरण किया गया. साथ ही सड़क पर आने वाले वाले गाड़ियों पर सेनिटाइजर का भी छिड़काव किया. हालांकि बाजारों में मास्क नहीं मिलने से स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और मास्क लेने लिए एक दूसरे पर लोग टूट पड़े.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जनता कर्फ़्यू में लोगों से हिस्सा लेने की अपील
रोटरी सिटी सम्राट पटना के जन जागरुकता अभियान के तहत लोगों को बताया गया कि अपने आस पास गंदगी न फैलाए. एक-दूसरे से हाथ न मिलाए. वहीं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे. पीएम मोदी की ओर से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील पर मोदी की सराहना करते हुए लोगों से अपील किया कि जनता कर्फ़्यू में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. ताकि देश मे इस महामारी को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details