बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पानी-पानी हुआ राजधानी पटना, जलजमाव की स्थिति आंकलन के लिए सड़कों पर उतरी मेयर - पटना में मूसलाधार बारिश

संप हाउस निरीक्षण के दौरान मेयर सीता साहू ने नकर चौक स्थित संप हाउस के अलावे सैदपुर और रामपुर संप हाउस का भी निरीक्षण किया. मेयर ने आला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जल जमाव की स्थिति का आकलन करते रहे.

राजधानी पटना
राजधानी पटना

By

Published : Jun 26, 2020, 11:37 PM IST

पटना: बिहार में जैसे ही मौसम ने करवट ली, वैसे ही राजधानी पटना में नगर निगम और सरकार की ओर से बारिश पूर्व की गई तैयारियां की कलई भी धीरे-धीरे खुलने लगी है. शुक्रवार को हुए दिनभर की बारिश में पूरा पटना पानी-पानी हो गया.

तैयारी के बावजूद पटना के इस हालात को देखने के बाद नगर निगम के मेयर सीता साहू ने पटना के कई संप हाउस का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने जलजमाव का आकलन करते हुए अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए.

'सभी पंप ऑपरेटर ड्यूटी पर रहे तैनात'
संप हाउस के निरीक्षण के दौरान मेयर सीता साहू ने नकर चौक स्थित संप हाउस के अलावे सैदपुर और रामपुर संप हाउस का भी निरीक्षण किया. मेयर ने आला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जलजमाव की स्थिति का आकलन करते रहे. किसी भी किमत में जलजमाव ना होने पाए. उन्होंने सभी पंप ऑपरेटरों को भी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहने का अदेश दिया.

इन इलाके में दिखा जलजमाव
पटना के राजेंद्र नगर इलाके में रोड नंबर एक-दो और पटना रेलवे स्टेशन के करबिगहिया इलाके में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. इस वजह से वहां रहने वाले लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है. आपको याद होगा पिछले साल जिस तरीके से पटना में मूसलाधार बारिश हुई थी उसके बाद राजधानी में कई दिनों तक जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई थी.

संप हाउस का निरीक्षण करती हुई मेयर

पिछले साल की यादें हुई ताजा
गौरतलब है कि पिछले साल बिहार की राजधानी पटना में जलजमाव से बाढ़ जैसा नजरा देखने को मिला था. इस दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी पटना बाढ़ के प्रकोप से नहीं बच पाए थे. मदद की गुहार लगाने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने उनके आवास पर पहुंच कर सुशील मोदी समेत उनके परिवार को पानी से बाहर निकाला था. मौसम विभाग ने इस साल भी बिहार में तेज बारिश से बाढ़ की आशंका जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details