पटना: जिले में हर वर्ष नए साल को सेलिब्रेट करने 31 दिसंबर की रात 12 बजे लोग भारी संख्या में मौर्या लोक की ओर रुख करते दिखते थे. लेकिन इस वर्ष 31 दिसम्बर की रात पटना का मौर्य लोक फीका देखा गया. देर रात बहुत कम संख्या में लोगों की मौजूदगी नजर आई.
कम लोगों ने नए साल को किया सेलिब्रेट
मौर्या लोक कॉलोनी के दुकानदार बताते हैं कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष संक्रमण और ठंढ को लेकर बहुत कम संख्या में लोग 31 दिसम्बर और नए साल को सेलिब्रेट करने पहुंचे हैं. प्रत्येक वर्ष 31 दिसंबर की रात दुकानदारों का अच्छा मुनाफा हो जाता था. लेकिन इस वर्ष संक्रमण काल के दौरान मुनाफा बहुत कम हुआ. ऐसे में दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा.
वैक्सीन आने से मिली राहत
मौर्या लोक में 31 दिसंबर की देर रात नए साल को सेलिब्रेट करने कुछ परिवार दिखें. इस दौरान वहां उपस्थित युवतियों ने बताया कि 2020 संक्रमण का साल था. वहीं 2021 में कोरोना संक्रमण का वैक्सीन आने की उम्मीद से थोड़ी राहत मिली है.