बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, 16.84 लाख परीक्षार्थी ले रहे हैं हिस्सा - Bihar matriculation exam

प्रदेश भर में आज से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत हो गई. 24 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. इस साल मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 विद्यार्थी शामिल होंगे.

Matriculation examination started
Matriculation examination started

By

Published : Feb 17, 2021, 6:39 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 12:51 PM IST

पटना: राज्य भर में आज से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई है. 24 फरवरी तक चलने वाली इस मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के स्वच्छ और कदाचार मुक्त संचालन के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिया गया है. निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा के आयोजन में पूरी कड़ाई बढ़ती जाए और असामाजिक तत्वों को सख्ती से निपटा जाए.

यह भी पढ़ें -पटना: मैट्रिक एग्जाम के लिए मसौढ़ी अनुमंडल में 5 परीक्षा केंद्र, 5188 छात्राएं होंगी शामिल

16.84 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
इस साल मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 विद्यार्थी शामिल होंगे. इसमें 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र हैं. इन परीक्षार्थियों के लिए राज्यभर में 1525 केंद्र बनाए गए हैं. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

देखें वीडियो

'कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए इस बार उत्तर पुस्तिका और ओएमआर पर परीक्षार्थी की तस्वीर लगी होगी. यह वहीं तस्वीर होगी जो परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में होगी. वहीं, अगर किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र की तस्वीर में त्रुटि होगी तो भौतिक सत्यापन कर प्रवेश दिया जाएगा.'- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड.

देखें वीडियो

'इस साल समिति ने मैट्रिकके परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनकर आने की अनुमति प्रदान कर दी है. कोरोना काल में होने वाली इस परीक्षा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक तैनात किया जाएगा. समिति ने दस सेटों में प्रश्न पत्र तैयार किया है. प्रश्न पत्र सेट का कोड, ए से लेकर जे तक दिया गया है. किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए बिहार बोर्ड ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है.'- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड.

यह भी पढ़ें -दरभंगा: 54 परीक्षा केंद्रों पर 57 हजार परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से हर जिले में चार मॉडल परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे. यहां सभी परीक्षार्थी छात्राएं होंगी. मॉडल परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक और दंडाधिकारी भी महिलाएं ही होंगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक परीक्षा भवन में प्रवेश मिलेगा. निर्धारित समय के बाद आने पर परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी.

Last Updated : Feb 17, 2021, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details