बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवरात्र का चौथे दिन होती है मां कूष्मांडा की पूजा, जानिए विधि-विधान - navratri

नवरात्र का आज चौथा दिन है. चौथे दिन आदि शक्ति मां कूष्मांडा की उपासना होती है. मां की उपासना से भक्तों के समस्त रोग-शोक मिट जाता है.

माता  कुष्मांडा
माता कूष्मांडा

By

Published : Apr 16, 2021, 6:02 AM IST

पटना: नवरात्र के चौथे दिन आदि शक्ति मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. मां कूष्मांडा की उपासना से भक्तों के समस्त रोग शोक मिट जाते हैं. वहीं, रामा शंकर दुबे आचार्य के अनुसार, सर्वप्रथम कलश और उसमें उपस्थित देवता की पूजा करनी चाहिए. उसके बाद माता के साथ अन्य देवी देवताओं की पूजा करनी चाहिए.

इसके बाद माता कूष्मांडा की पूरी विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. पूजा शुरू करने से पूर्व हाथों में फूल लेकर देवी को प्रणाम करना चाहिए. इसके बाद व्रत पूजन का संकल्प लेना चाहिए और वैदिक और सप्तशती मंत्रो से मां कूष्मांडा सहित समस्त देवी देवताओं की पूजा करनी चाहिए.

मां कुष्मांडा की हैं आठ भुजाएं
माता कूष्मांडा की आठ भुजाएं हैं. माता कूष्मांडा अष्टभुजी देवी के नाम से भी जानी जाती हैं. माता के सात हाथों में क्रमशः कमंडल, धनुष, बाण, कमल, पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा विराजमान है. आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जाप माला होती है. माता का वाहन सिंह है. देवी को कुम्हड़े की बलि चढ़ाई जाती है. संस्कृत में कुम्हड़े को कूष्मांडा कहते हैं. इसलिए भी माता को कूष्मांडा के नाम से जाना जाता है.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें:चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें पूजा की विधि, मंत्र और भोग

माता का भक्तों पर प्रभाव
माता की उपासना से भक्तों के समस्त रोग शोक मिट जाते हैं. माता की भक्ति से आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है. मां कुष्मांडा अत्यल्प सेवा और भक्ति से प्रसन्न होने वाली माता हैं. यदि मनुष्य सच्चे हृदय से इनका शरणागत बन जाता है, तो फिर उसे आसानी से परम पद की प्राप्ति होती है. माता की पूजा आराधना करने से तप, बल, ज्ञान और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. माता कूष्मांडा की पूजा करने से साधकों को उचित फल की प्राप्ति होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details