बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होते ही बांटा गया मास्क, लोगों को दी गई सावधानी बरतने की सलाह - bihar assembly

आज विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी गई.

Mask distributed i
Mask distributed i

By

Published : Mar 16, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Mar 16, 2020, 12:22 PM IST

पटना: होली की छुट्टी के बाद आज विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई है. विधान परिषद में कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की सलाह न सिर्फ डॉक्टर बल्कि सदस्यों ने भी दी है. इस दौरान विधान परिषद सदस्य रामचंद्र भारती ने लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया. साथ ही परिषद में पुलिसकर्मी मास्क पहने दिखे.

डॉक्टर ने बांटा मास्क

बीमार लोगों को मास्क की जरूरत
वहीं, मौके पर मौजूद डॉक्टर सुभाष चंद्र ने कहा कि जिन लोगों को भी खांसी और सर्दी है, उन्हें विशेष रूप से मास्क का प्रयोग करने की जरूरत है. हालांकि जो लोग स्वस्थ हैं उन्हें मास्क का प्रयोग करने की जरूरत नहीं है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

डॉक्टर से तुरंत करें संपर्क
डॉक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि अगर आप बीमार हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें और अपना इलाज कराएं. वहीं, अगर किसी को खांसी सर्दी है तो वे स्वस्थ लोगों से दूर रहें. इस दौरान विधान परिषद में विशेष रूप से सतर्क नजर आ रहे सभी पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी मास्क पहने नजर आए.

Last Updated : Mar 16, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details