पटना:बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार अलर्ट है. कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, युद्ध स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण और टेस्टिंग की जा रही है. इसी कड़ी मेंमसौढ़ी अनुमंडल में प्रशासन की ओर से मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.
पटना: मसौढ़ी में कोरोना को लेकर चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, वसूला गया जुर्माना - covid-19 vaccination
मसौढ़ी में कोरोना नियंत्रण को लेकर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 60 लोगों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही उनके बीच मास्क का वितरण किया गया.
इस मास्क चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क के चलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. लोगों का चालान काटा गया. साथ ही लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया.
चौक चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान
बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल प्रशासन के दिशा निर्देश पर मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और स्थानीय थाना के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 60 लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. साथ ही लोगों को जागरुक किया गया.
मुखिया को उपलब्ध कराया गया मास्क
प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सभी पंचायतों के मुखिया को भी 50 रसीद दिए गए हैं. वो अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क चेकिंग अभियान चलाएंगे. साथ ही सभी मुखिया को मास्क भी उपलब्ध करवाए गए हैं. वे मास्क का भी वितरण करेंगे.