बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर परिषद मसौढ़ी का चुनाव कल, 248 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 64962 मतदाता - Nikay Chunav 2022

मसौढ़ी नगर परिषद के 34 वार्डों में नगर निकाय चुनाव रविवार को होगा. मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व पार्षद पद के लिए 248 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 64962 मतदाता करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

नगर परिषद मसौढ़ीनगर परिषद मसौढ़ी
नगर परिषद मसौढ़ीनगर परिषद मसौढ़ी

By

Published : Dec 17, 2022, 9:30 PM IST

नगर परिषद मसौढ़ी का चुनाव

पटनाःबिहार के पटना जिले अन्तर्गत मसौढ़ी नगर परिषद (Masaurhi Nagar Parishad ) के 34 वार्डों के लिए नगर निकाय चुनाव की सारी तैयारियां पूरी (Preparation Of Municipal Election ) कर ली गई. चुनाव कल (रविवार) को सुबह 7:00 बजे शाम 5:00 बजे शाम तक मतदान होगा. 64962 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वोटिंग के दौरान गड़बड़ी को रोकने के लिए शहरी क्षेत्र में जोनल, सब जोनल, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें-बिहार निकाय चुनाव 2022: थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार, 18 दिसंबर को मतदान

"मसौढ़ी नगर परिषद के 34 वार्डों के लिए 64962 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टी को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाये गये हैं."-अनिल कुमार सिन्हा, निर्वाची पदाधिकारी, मसौढ़ी

4 बूथों से होगी वोटिंग की लाइव वेबकास्टिंगः30 पीसीसीपी पार्टी ईवीएम की कमान लेकर बूथों की ओर रवाना हो चुके हैं. निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि 13 क्लस्टर सेंटर बनाए गए हैं. मतदान के लिए 47 भवनों में 78 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें दो आदर्श मतदान केंद्र और एक पिंक बूथ बनाए गए हैं. 4 बूथों पर वोटिंग के दौरान लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.

मुख्य पार्षद के 1 पद के लिए 25 उम्मीदवारःमुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व पार्षद पद के लिए 248 उम्मीदवार मैदान में हैं. नगर परिषद मसौढ़ी में मुख्य पार्षद के एक पद के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं उप मुख्य पार्षद के एक पद के लिए 23 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. वार्ड पार्षद के 34 पदों के लिए 200 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details