पटनाःबिहार के पटना जिले अन्तर्गत मसौढ़ी नगर परिषद (Masaurhi Nagar Parishad ) के 34 वार्डों के लिए नगर निकाय चुनाव की सारी तैयारियां पूरी (Preparation Of Municipal Election ) कर ली गई. चुनाव कल (रविवार) को सुबह 7:00 बजे शाम 5:00 बजे शाम तक मतदान होगा. 64962 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वोटिंग के दौरान गड़बड़ी को रोकने के लिए शहरी क्षेत्र में जोनल, सब जोनल, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार निकाय चुनाव 2022: थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार, 18 दिसंबर को मतदान
"मसौढ़ी नगर परिषद के 34 वार्डों के लिए 64962 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टी को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाये गये हैं."-अनिल कुमार सिन्हा, निर्वाची पदाधिकारी, मसौढ़ी