बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दहेज नहीं देने पर विवाहिता को जिंदा जलाया, 2 साल पहले की थी लव मैरिज - कोनदी गांव

परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस ससुराल वालों का पक्ष ले रही है. आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय वो मामले को देख लेने की बात कह रही है.

married woman murdered
दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता

By

Published : Nov 29, 2019, 5:22 PM IST

पटना:जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के कोनदी गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. अस्पताल में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. दो साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी.

'दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित'
मृतक के चाचा शंभू ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति और उसके घर वाले दहेज की मांग कर रहे थे. उनकी भतीजी को एक बेटी हुई इससे नाराज उसका पति और उसके घर वाले बेटी की परवरिश के लिए पैसे की मांग और भतीजी को प्रताड़ित करने लगे. जब ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं की गई तो उन लोगों ने भतीजी पर केरोसिन का तेल छिड़ककर उसे जला दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-सोना लूटकांड को अंजाम देने वाले 4 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे , 14 किलो 700 ग्राम GOLD बरामद

'पुलिस पर लापरवाही का आरोप'
वहीं, परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस ससुराल वालों का पक्ष ले रही है. आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय वो मामले को देख लेने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details