पटना:जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के कोनदी गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. अस्पताल में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. दो साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी.
'दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित'
मृतक के चाचा शंभू ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति और उसके घर वाले दहेज की मांग कर रहे थे. उनकी भतीजी को एक बेटी हुई इससे नाराज उसका पति और उसके घर वाले बेटी की परवरिश के लिए पैसे की मांग और भतीजी को प्रताड़ित करने लगे. जब ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं की गई तो उन लोगों ने भतीजी पर केरोसिन का तेल छिड़ककर उसे जला दिया.