बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 20 साल के युवक से सास का चल रहा था प्रेम-प्रसंग, बहू ने रंगेहाथ पकड़ मंदिर में करवा दी शादी - चार बच्चों की मां के साथ शादी

कहते हैं प्रेम अंधा होता है, जिसकी एक बानगी धनरूआ के विजयपुरा पंचायत के बडिहा गांव में देखने को मिली है, जहां पर अपने से दोगुने उम्र की एक महिला के साथ में इश्क लड़ाने वाले युवक को आज रंगे हाथ पकड़ कर ग्रामीणों ने मंदिर में शादी करवा दी.

धनरूआ
चार बच्चों की मां की शादी

By

Published : May 26, 2021, 9:17 PM IST

पटना: जिले में चार बच्चों की मां के साथ इश्क लड़ाना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा, उसके बाद एक मंदिर में दोनों की शादी करवा दी. यह शादी पूरे इलाके मेंचर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें...इंसानियत शर्मसार: 8 महीने तक ईंट-भट्ठा पर बंधक बने थे 40 मजदूर, बर्तन बेचकर पहुंचे बक्सर रेलवे स्टेशन

बहू ने कराई सास की शादी
दरअसल, मामला धनरूआ प्रखंड के विजयपुरा पंचायत के बडीहा गांव का है. जहां पर एक 20 साल का युवक अपने से दोगुनी उम्र की चार बच्चों की मां के साथ इश्क फरमा रहा था. जिसकी चर्चा हर जगह थी. बुधवार को दोनों को रंगे हाथ उस महिला की बहू ने पकड़ लिया और ग्रामीणों को बुलाकर उन दोनों की एक मंदिर में शादी करवा दी.

ये भी पढ़ें...युवाओं के क्रेज से हम जीतेंगे! 18+ को कोरोना टीका लगाने में बिहार अव्‍वल

शादी बना चर्चा का विषय
हालांकि, इस शादी को लेकर कई महिलाओं ने इसका विरोध भी किया. महिलाओं की कहना था कि पुरानी परंपरा को यह महिला खराब कर रही है. जिसकी वजह से पूरा गांव बदनाम हो चुका है. सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों के सामने यह शादी हुई. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details