मसौढ़ी: आगामी 24 जनवरी को पटना के वेटरनरी कॉलेज परिसर में जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह की तैयारी जोरों पर है. इसे लेकर जदयू की ओर से लगातार बैठक चल रही है. ऐसे में सोमवार को पटना से मसौढ़ी जदयू कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई. इसका आयोजन मसौढ़ी प्रखंड के अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने किया और मंच का संचालन पालटन सिंह ने किया.
लाखों की संख्या में आएंगे लोग:पटना के वेटरनरी कॉलेज में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भीड़ जुटने का दावा हर कोई कर रहा है. ऐसे में मसौढ़ी स्थित जदयू कार्यालय में बैठक बुलाई गई, उसमें जदयू नेता नागेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने में लगे हैं. पूरे बिहार से तकरीबन 2 लाख से अधिक लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर के इस समारोह में शामिल होंगे."
बैठक में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता: सभी जेडीयू कार्यकर्ताओं ने बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. मौके पर जदयू महासचिव नूतन पासवान, कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह, नगर अध्यक्ष अश्वनी उर्फ गोल्डी, लालमोहन सिंह और सैकड़ों कार्यकर्ता इस बैठक में मौजूद रहे. नुतन पासवान ने कहा कि"जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हर साल पटना के वेटरनरी कॉलेज में जयंती मनाई जाती है. ऐसे में 24 जनवरी को समारोह का आयोजन होगा. इस बार जननायक कर्पूरी ठाकुर का शताब्दी समारोह ऐतिहासिक होगा."
ये भी पढ़ें