पटनाः बिहार पुलिस घटना होने के बाद ही सबक लेती है. राजधानी पटनाके अटल पथ पर 26 दिसंबर की देर शाम हाई स्पीड स्विफ्ट गाड़ी से एक्सीडेंट होने के बाद एक व्यक्ति घायल हो गया था. वहीं सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर की मौत हो गई थी. इसके बाद बिहार पुलिस ने अटल पथ पर पटना ट्रैफिक पुलिस के साथ रडार गन (Patna traffic police) लेकर उतरी. इस दौरान 2 स्पीड रडार गन की मदद से लगभग 50 लोगों का फाइन काटा (many vehicles challan deducted in patna) गया है.
ये भी पढ़ेंःदानापुर में डॉक्टर से साढ़े पांच लाख की छिनतई, वारदात सीसीटीवी में कैद
दरअसल, यह रडार गन 40 से ज्यादा स्पीड वाले वाहनों को 500 मीटर की रेंज से ही पकड़ लेता है. जिसकी मदद से ट्रैफिक पुलिस द्वारा 2000 रुपये का फाइन काटा गया. ट्रैफिक पुलिस ने आज राजधानी पटना के अटल पथ पर 2 स्पीड रडार गन की मदद से लगभग 50 लोगों का फाइन काटा. रडार गन के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस को उस गाड़ी के बारे में पूरी डिटेल्स पता चल जा रहा है और नजदीक आते ही उसे रोककर साइन वसूला जा रहा है.
दरअसल, पिछले दिनों अटल पथ पर हुए हादसे के बाद पटना ट्रैफिक पुलिस पर कई तरह के सवाल उठने खड़े हो गए थे. जिसके बाद प्रभारी ट्रैफिक एसपी अम्बरीश राहुल ने डीएसपी और गांधी मैदान ट्रैफिक थानेदार को अटल रोड पर हाई स्पीड से चलने वाली गाड़ियों की पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. लगभग 3 घंटे अटल पथ पर अभियान चलाया गया, जिसमें करीबन 46 गाड़ियों से 2000 प्रति गाड़ी हाई स्पीड का जुर्माना वसूला गया.