पटना:उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (Cold in North India) पड़ रही है. कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप भी लोगों को झेलना पड़ रहा है. जिससे ठंड की मार दोगुनी हो जा रही है. कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है और ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लग गया है. तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Tejas Rajdhani Express) समेत कई माल और एक्सप्रेस ट्रेन 2 से 11 घंटे लेट चल रही है. पूर्व मध्य रेलवे का पटना जंक्शन जहां सबसे बड़ा वेटिंग हाल है. यहां प्रतिदिन 7 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं.
पढ़ें-बिहार में कोहरे के कारण धीमी पड़ी रफ्तार, तेजस और राजधानी समेत कई ट्रेनें घंटों लेट
कई ट्रेनें हुई लेट: कोहरे की वजह से ट्रेनों के लेट होने की बात आम हो गई है, सभी प्रमुख ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. जिससे यात्रियों को ज्यादा दिक्कत और परेशानी हो रही है. नई दिल्ली राजधानी तेजस एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब से चल रही है. नई दिल्ली राजेंद्र संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 6 घंटा विलंब से चल रही है. 15621 बीकानेर गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस 5 घंटा विलंब से चल रही है . 15 484 दिल्ली अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस6 घन्टा विलम्ब. 22406 भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ 3 घंटा विलंब से चल रही है, 12368 आंनद विहार भागलपुर विक्रमशिला 9 घंटा विलंब से चल रही है.
फीका पड़ा रेलवे प्रशासन का दावा:जम्मू तवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 7 घंटा 38 मिनट विलंब से चल रही है. 22460 आनंद विहार मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब से चल रही है, 12316 उदयपुर सिटी कोलकाता 3 घंटा विलंब से चल रही है. 13238 कोटा मथुरा पटना 11 घंटा 30 मिनट विलंब से चल रही है. जम्मू तवी पटना अर्चना एक्सप्रेस 11 घंटा विलंब से चल रही है. कुल मिलाकर के देखा जाए तो हर साल घने कोहरे के कारण ट्रेन लेट से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचती है. रेलवे प्रशासन का दावा रहता है कि घने कोहरे के बावजूद भी ट्रेनों का परिचालन समय अनुसार किया जाएगा लेकिन कहीं ना कहीं रेलवे प्रशासन का दावा फेल होता नजर आ रहा है. जिससे कि रेल यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.