पटनाःबिहार समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रहा है, जिसका सीधा असर यातायात के साधनों पर देखने को मिल रहा है. दिसंबर के महीने में ठंड और कोहरे के कारण मंगलवार को दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दिल्ली से मालदा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस और भागलपुर से आनान्द विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट
दिसंबर माह की शुरुआत से ही कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 20 से 30 मिनट की देरी से चल रही है. ठंड में यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है और यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
पटना से चलने वाली कई ट्रेनें लेट, दो रद्द 20 से 30 मिनट कोई देरी नहीं है, ये होता रहता है
रेलवे कर्मचारी बबलू ने बताया कि 20 मिनट या आधे घंटे लेट कोई लेट नहीं है. इस साल ज्यादा ट्रेनों के परिचालन नहीं होने से ट्रैफिक सामान्य है. ट्रेनें समय से चल रहीं हैं. ऐसे तो साल भर 20 से 30 मिनट तक ट्रेनें लेट लतीफ चलती रहती हैं.