बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रेनों के परिचालन पर दिख रहा ठंड का असर, दो ट्रेन रद्द - Vikramshila Express from Bhagalpur to Anand Vihar canceled

सर्दी और कोहरा का ट्रेनों की चाल में बाधक बन रहा है. कई ट्रेनें लेट लतीफी का शिकार हो गई है, तो कुछ ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

पटना से चलने वाली कई ट्रेनें लेट, दो रद्द
पटना से चलने वाली कई ट्रेनें लेट, दो रद्द

By

Published : Dec 22, 2020, 5:12 PM IST

पटनाःबिहार समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रहा है, जिसका सीधा असर यातायात के साधनों पर देखने को मिल रहा है. दिसंबर के महीने में ठंड और कोहरे के कारण मंगलवार को दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दिल्ली से मालदा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस और भागलपुर से आनान्द विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट

दिसंबर माह की शुरुआत से ही कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 20 से 30 मिनट की देरी से चल रही है. ठंड में यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है और यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

पटना से चलने वाली कई ट्रेनें लेट, दो रद्द

20 से 30 मिनट कोई देरी नहीं है, ये होता रहता है

रेलवे कर्मचारी बबलू ने बताया कि 20 मिनट या आधे घंटे लेट कोई लेट नहीं है. इस साल ज्यादा ट्रेनों के परिचालन नहीं होने से ट्रैफिक सामान्य है. ट्रेनें समय से चल रहीं हैं. ऐसे तो साल भर 20 से 30 मिनट तक ट्रेनें लेट लतीफ चलती रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details