पटना: बिहार में दीपावली और छठ धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर बिहार से बाहर रहकर काम करनेवाले या फिर पढ़ाई करनेवाले छात्र अपने घर आते हैं. ऐसे में ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. कई स्पेशल ट्रेनों के चलाये जाने की घोषणा की जा चुकी है. आज कुछ और ट्रेन की जानकारी दी है.
Puja special Train: पटना-आनंद विहार, सहरसा-नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, पढ़िये रूट और टाइमिंग - दीपावली स्पेशल ट्रेन
बिहार से बाहर रहने वाले लोग दीपावली और छठ महापर्व में शामिल होने के लिए अपने घर लौटने लगे हैं. इस मौके पर ट्रेनों की सीट फुल हो जाती हैं. कई ट्रेनों में नो बर्थ की स्थिति है. ऐसे में टिकट के लिए मारामारी की स्थिति बन जाती है. ट्रेनों में लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के तरफ से कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी. पढ़ें, विस्तार से.
Published : Oct 27, 2023, 7:25 PM IST
गुवाहाटी से खुलेगी ट्रेनः पटना-आनंद विहार सहरसा-नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन कल 28 अक्टूबर से चलायी जाएगी. 05658 गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 28 अक्टूबर को गुवाहाटी से 14.00 बजे प्रस्थान कर 30 अक्टूबर को 00.25 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में 05657 आनंद विहार टर्मिनस-गुवाहाटी स्पेशल 2 नवंबर को को आनंद विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 3 नवंबर को 14.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. यह ट्रेन बरौनी, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.
कोलकाता से जाएगी आनंद विहार: 02383 कोलकाता-दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को कोलकाता से 16.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 29 अक्टूबर को 15.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में 02384 दिल्ली-कोलकाता स्पेशल 1 नवंबर को दिल्ली से 23.55 बजे प्रस्थान कर 3 नवंबर को 00.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.
29 अक्टूबर को पटना से खुलेगीः 03201 पटना-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 29 अक्टूबर को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 30 अक्टूबर को 09.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में 03202 आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल 1 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 2 नवंबर को 05.00 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.