पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर से प्रदेश में जोड़-तोड़ की सियासत शुरू हो चुकी है. जानकारी के अनुसार राजद के कई विधायक जदयू के संपर्क में हैं. वहीं, कांग्रेस के भी कई विधायक एनडीए के दरवाजे पर हरी झंडी मिलने के इंतजार में खड़े हैं. हालांकि, महागठबंधन घटक दल के नेता पार्टी और गठबंधन में किसी भी टूट होने की बात से इंकार कर रहे हैं.
बता दें कि पहले ही राजद के 5 एमएलसी जदयू में शामिल हो चुके हैं और अब एक बार फिर से बड़ी संख्या में विधायकों समेत पार्टी के बड़े नेता महागठबंधन को अलविदा कह सकते हैं.
'लालू यादव में हमारी पूरी आस्था'
इस मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददता ने आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता से बात की तो उन्होंने इन सभी बातों को बेबुनियाद करार दिया है. राजद नेता ने फोन पर बातचीत के माध्यम से कहा कि यह सब केवल चुनावी प्रोपगैंडा है. महागठबंधन और राजद के सभी नेता नेता एकजुट हैं. सभी नेताओं को लालू यादव में पूरी आस्था है.
राजद के कई बड़े नेता पार्टी को कह चुकें है अलविदा
विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से प्रदेश में दलबदल का सिलसिला शुरू हो चुका है. इससे पहले जहां राजद के 5 एमएलसी जदयू में शामिल हो गए थे. वहीं पार्टी के कद्दावर नेता विजेंद्र यादव भी पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं. ऐसे में सियासी गलियारे में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हैं कि राजद के कई बड़े नेता पार्टी को लविदा कह सकते हैं.