बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों को सुबह-सुबह नाश्ता बांट रहीं संस्थाएं, रिफ्रेशमेंट में एनर्जेटिक लिक्विड और केला

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सुबह-सुबह रिफ्रेशमेंट बांटने का काम कई संस्थाएं कर रही हैं. पटना में ऐसी ही एक संस्था रिफ्रेशमेंट पैकेट के तौर पर केला और एनर्जेटिक लिक्विड बांट रही है.

ट्रैफिक पुलिस को भी दिया गया रिफ्रेशमेंट पैकेट
ट्रैफिक पुलिस को भी दिया गया रिफ्रेशमेंट पैकेट

By

Published : Apr 22, 2020, 9:22 AM IST

पटना: लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. इन सबके बीच जो परेशानी जनता को उठानी पड़ रही है. वही पुलिस को भी उठानी पड़ रही है क्योंकि दुकानों पर ताला लटका हुआ है. इसके चलते खाने और पीने के पानी को लेकर पुलिसकर्मी इस तपती धूप में परेशान दिखाई देते हैं. लेकिन राजधानी पटना में कुछ संस्थाओं ने पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने और उनकी समस्या को देखते हुए अच्छी पहल कर रखी है.

पटना में कई संस्थाएं ऐसी ऐसी है, जो पुलिसकर्मियों को रिफ्रेशमेंट फूड पैकेट मुहैया करा रही हैं. पटना के चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक संस्था बास्केट की ओर से रिफ्रेशमेंट बांट रही है. रिफ्रेशमेंट में एनर्जेटिक लिक्विड के साथ-साथ केला और केक आदि पुलिसकर्मियों को दिया जा रहा है. सुबह-सुबह पुलिसकर्मियों को रिफ्रेशमेंट बांट रहे संस्था के कर्मचारियों का कहना है कि नाश्ता-चाय पानी की दुकानें बंद हैं. इसके चलते वो ऐसा कर रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस को भी दिया गया रिफ्रेशमेंट पैकेट

यहां बांटा जा रहा रिफ्रेशमेंट
संस्था के कर्मचारी धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस वाले हमेशा चौक चौराहे पर ड्यूटी में तैनात रहते हैं. जिनके लिए हम लोगों रिफ्रेशमेंट बांट रहे हैं. पटना के डाकबंगला चौराहे से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए कारगिल चौक और बेली रोड तक बांटने का काम कर रहे हैं. इस महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों का ख्याल रखना भी जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details