बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कभी कन्हैया तो कभी औघड़दानी बन जाते तेजप्रताप, सियासी फायदे के लिए लेते हैं अवतार! - शिव भक्त तेजप्रताप

तेजप्रताप अक्सर पार्टी लाइन से अलग चलते हुये धार्मिक रूप अपनाने से नहीं हिचकते. अपने पिता लालू यादव की ही तरह वे भी अपने आप को कृष्ण बताते हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 29, 2019, 5:36 PM IST

देवघर/पटना: सावन की दूसरी सोमवारी पर देवघर पहुंचे तेजप्रताप यादव फिर से एक नये अंदाज में नजर आये. मंदिर में पूजा करने पहुंचे तेजप्रताप ने बोल बम जाने के लिये पहना जाने वाला भगवा रंग का कपड़ा पहना. इसके अलावा उन्होंने गले में माला और माथे पर तिलक भी लगाया.

बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचने के बाद तेजप्रताप ने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. हालांकि मंदिर की व्यवस्था और साफ-सफाई पर सवाल उठाते हुये तेजप्रताप ने नाराजगी जाहिर की. नाराज तेजप्रताप ने कहा कि यहां साफ-सफाई का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया है. दोनों जगह की सरकार पूरी तरह से फेल है. साथ ही कहा कि उन्होंने भोलेनाथ से रघुवर और नीतीश सरकार के सफाये की दुआ मांगी है.

कृष्ण और शिव के रूप में तेजप्रताप
बता दें कि इससे पहले भी अलग-अलग समय पर तेजप्रताप अलग-अलग रूप धारण करते रहे हैं. कभी कृष्ण के रूप में तो कभी शिव के रूप में नजर आये तेजप्रताप यादव हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. तेजप्रताप का ये अंदाज लोगों को काफी भाता है.

राजद के कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव

वृंदावन में बांसुड़ी बजाते तेजप्रताप
पिछले साल जब तेजप्रताप अचानक घर से गायब हो गये थे, उसके कुछ समय बाद उन्होंने वृंदावन की फोटो शेयर की थी. इसमें वे गायों की झुंड के बीच बांसुड़ी बजाते नजर आये थे. वहीं राजद के कार्यक्रम के दौरान भी तेजप्रताप बड़े घुंघराले बालों में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नजर आये थे.

गायों के बीच तेजप्रताप

पिछले सप्ताह भी तेजप्रताप का नया लुक
वहीं पिछले सप्ताह भी तेजप्रताप का एक नया अवतार सामने आया. इसमें वो पटना के एक शिव मंदिर में पूजा के बाद बाघ की छाल प्रिंट का कपड़ा पहने दिखाई दिये. साथ ही उनके हाथ और शरीर पर भभूत लगा था. तेजप्रताप इन आध्यात्मिक गेटअप में बेहद ही आकर्षक नजर आते हैं.

शिव के अवतार में तेज

अपने आप को बताते हैं कृष्ण
इन सबके अलावा तेजप्रताप अक्सर पार्टी लाइन से अलग चलते हुये धार्मिक रूप अपनाने से नहीं हिचकते. अपने पिता लालू यादव की ही तरह वे भी अपने आप को कृष्ण बताते हैं. कृष्ण के रूप में वो अपने विपक्षियों के परायजय की अक्सर बात कहते सुने जाते हैं.

बांसुड़ी बजाते तेजप्रताप यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details