बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण कई विमान रद्द, यात्री परेशान - विमानों का परिचालन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में ट्रेन की संख्या कम कर दी गई है. इस वजह से विमान से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. ऐसे में कोहरे के कारण विमान के परिचालन में विलम्ब होने से यात्रियों की समस्या और बढ़ गई है.

patna
patna

By

Published : Dec 9, 2020, 1:21 PM IST

पटनाः राजधानी में इन दिनों ठंड के साथ घने कोहरे की चादर भी देखने को मिल रही है. इसका असर विमान परिचालन पर पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से पटना एयरपोर्ट आने और जाने वाले विमानों का परिचालन विलंब से किया जा रहा है. इसी क्रम में विजिबिलिटी कम होने के कारण कई विमानों को रद्द कर दिया गया.

कई विमान हुए रद्द
मंगलवार की रात कोहरे की वजह से पटना से मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की विमान को रद्द कर दिया गया. आज सुबह इंडिगो की मुंबई और दिल्ली जाने वाली फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई. इससे यात्रियों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें रिपोर्ट

"आज सुबह 8 बजे ही मेरे परिवार के लोग आनेवाले थे. लेकिन अभी तक वे नहीं पहुंचे हैं. मैं बिशनपुरा सिवान से आकर सुबह से उनका इंतजार कर रहा हूं."- फिरोज, यात्री के परिजन

विलंबित विमान

यात्रियों की बढ़ी समस्याएं
बता दें कि पटना एयरपोर्ट से विंटर सीजन शेड्यूल में भी 44 जोड़े विमान का परिचालन किया जा रहा है. लेकिन ठंड और कोहरा बढ़ने के कारण विमानों के समय में लगातार बदलाव हो रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में ट्रेन की संख्या कम कर दी गई है. इस वजह से विमान से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. ऐसे में कोहरे के कारण विमान के परिचालन में विलम्ब होने से यात्रियों की समस्या और बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details