पटनाःबिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन है और इसका असर अब हवाई सेवा पर भी पड़ रहा है. पटना एयरपोर्ट से परिचालित किए जा रहे विमान को लगातार रद्द करना पड़ रहा है.
दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है और इस समय में लोग यात्रा नहीं करना चाह रहे हैं. लगातार एक सप्ताह से पटना एयरपोर्ट से जाने वाले दर्जनों विमान रद्द हो रहे हैं. गुरुवार को भी पटना एयरपोर्ट से परिचालित किए जा रहे 10 जोड़ी विमान को रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ेंःस्मार्ट सिटी की रैंकिंग में हर साल पिछड़ रहा पटना, 100 शहरों की सूची में 68वां स्थान
यात्रियों की संख्या में आई कमी
आने वाले यात्री मानते हैं कि यात्रियों की संख्या कम है. दिल्ली से आये रविन्द्र कुमार का कहना है कि कोरोना काल है. दिल्ली से आये हैं, एयरपोर्ट पर भी ठीक-ठाक व्यवस्था है. लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं. सिर्फ पटना एयरपोर्ट के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिख रही है. कुल मिलाकर देखें तो अब कोरोना संक्रमण का असर हवाई परिचालन पर दिख रहा है. यात्रियों की कमी के कारण विमान रद्द करनी पर रही है.