पटना:जदयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह (Manjit Singh) के आरजेडी (RJD) में जाने की चर्चा के बाद जदयू (JDU) में हलचल मच गई थी. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के निर्देश पर उन्हें मनाने के लिए मंत्री लेसी सिंह, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह और कई राजपूत नेता गोपालगंज गए. जिसके बाद लेसी सिंह के नेतृत्व में गई टीम ने मंजीत सिंह को मना भी लिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भी मंजीत सिंह से बातचीत की.
ये भी पढ़ें-JDU के पूर्व MLA के ऐलान के बाद टेंशन में नीतीश... मनाने उतरी नेताओं की फौज
''नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं. हमने राजनीतिक पिता के तौर पर उन्हें माना है. 2020 में विधानसभा में पार्टी ने हमें उम्मीदवार नहीं बनाया था, इस बात का मलाल मेरे मन में और मेरे कार्यकर्ताओं के बीच में था. उसी सिलसिले में माननीय मुख्यमंत्री ने फोन के जरिए मुझसे लंबी वार्ता की. अब उनसे मिलकर उनके सामने सारी बात रखूंगा. मैंने तेजस्वी यादव से शिष्टाचार मुलाकात की थी.''- मंजीत सिंह, पूर्व विधायक, जदयू
''माननीय मंजीत सिंह समता पार्टी के कार्यकाल से ही संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. सभी सदस्यों का पार्टी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. नीतीश कुमार हम सभी के अभिभावक हैं. जब मंजीत सिंह के आरजेडी में जाने की चर्चाएं तेज हुए तो मुख्यमंत्री दुखी हुए. अब मंजीत सिंह मुख्यमंत्री से मिलकर अपने दुख दर्द साझा करेंगे. लेकिन अब सब ठीक है और मंजीत सिंह ना तो पहले गए हैं और ना अब कहीं जाएंगे.''- लेसी सिंह, मंत्री