बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी की फिर फिसली जुबान, औरंगजेब को बताया न्यायप्रिय और कुशल शासक - patna

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर पर मांझी ने कहा कि अब यह सर्वविदित हो गया है कि किसी न किसी बहाने केंद्र सरकार पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित के भी आरक्षण में कटौती करने जा रही है.

जीतन राम मांझी, नेता महागठबंधन

By

Published : May 9, 2019, 4:01 PM IST

पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की जुबान एक बार फिर फिसल गई. इस बार उन्होंने औरंगजेब को कुशल शासक और न्याय प्रिय तक बता दिया. उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुओं को मारने का आरोप जो औरंगजेब पर है वह सिद्ध नहीं हुआ है. मालूम हो कि हाल ही में उन्होंने मसूद अजहर को साहब कहा था. बाद में उन्होंने कहा कि यह स्लिप ऑफ टंग था.

आरक्षण में हो रही है कटौती
मांझी ने इंडियन एक्सप्रेस में आरक्षण पर छपी खबर के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है. हम तो पहले से ही कह रहे हैं कि सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है. अखबार में खबर छपने के बाद अब ये जगजाहिर हो गया कि केंद्र सरकार पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलितों के आरक्षण में कटौती करने जा रही है.

जीतन राम मांझी, नेता महागठबंधन

हताश और निराश है NDA
राजीव गांधी के आईएनएस विक्रांत पर पिकनिक मनाने के एनडीए के आरोप को उन्होंने महज एक बयानबाजी बताया. मांझी ने कहा कि यह तो जांच का विषय है, इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अब बीजेपी हार रही है तो हताश और निराश होकर राजीव गांधी और उनके परिवार पर पर्सनल अटैक कर रही है, जो सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details