पटनाः दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. सभी 70 सीटों की मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार एक बार फिर सत्ता पर काबिज होती दिख रही है. ऐसे में अन्य राजनीतिक दलों के इसपर लगातार बयान आ रहे हैं.
शायराना अंदाज में मांझी ने दी केजरीवाल को जीत की बधाई, कहा- फरवरी का महीना है, मुहब्बत कैसे हारती - क्या किया मांझी ने ट्वीट
हिंदुस्तानी आवामा मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने केजरीवाल को ट्वीटर पर बधाई दी है. खास बात ये है कि मांझी ने ये बधाई संदेश शायराना अंदाज में दिया है.
Patna
शायराना अंदाज में बधाई संदेश
बयानों के इस दौर में हिंदुस्तानी आवामा मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने केजरीवाल को ट्वीटर पर बधाई दी है. खास बात ये है कि मांझी ने ये बधाई संदेश शायराना अंदाज में दिया है.
क्या किया मांझी ने ट्वीट
मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि फरवरी का महीना है मुहब्बत कैसे हारती, नफरतों की हार मुबारक... इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल को जीत की प्रचंड बधाई दी.