पटनाः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनका परिवार गलत बयानबाजी कर रहा है. परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं लोकसभा चुनाव में हार के डर से नया-नया शिगूफा लालू परिवार के लोग छोड़ रहे हैं.
बोले मंगल पांडे- लोकसभा चुनाव में हार के डर से नया-नया शिगूफा छोड़ रहा है लालू परिवार - lok sabha election
उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने जो ट्वीट किया है वह सही है. जिस तरह से उन्होंने चैलेंज किया है, निश्चित तौर पर चैलेंज को स्वीकार करना चाहिए.
मंगल पांडे ने कहा कि पूरा परिवार लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए गलत बयानबाजी करने में लगा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर ने जो ट्वीट किया है वह सही है. जिस तरह से उन्होंने चैलेंज किया है, निश्चित तौर पर चैलेंज को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने छपरा में हुए रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर बोलने से परहेज किया. मंत्री ने कहा कि इस में विषय की जानकारी के बाद ही कुछ बताया जाएगा.
क्या बोले मंगल पांडे
वहीं, लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव जेल में बैठकर ही गलत तरीके से ट्वीट कर रहे हैं. निश्चित तौर पर यह जांच का विषय है और चुनाव आयोग को इसे संज्ञान में लेना चाहिए. राज्य की जनता सब कुछ जानती है और यहां की जनता इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के छक्के छुड़ाने को तैयार है.