बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपचुनाव: मंगल पांडेय ने कहा- फिर फेल होगी लालू यादव की भविष्यवाणी

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि लालू यादव अपने जीवन में एक हजार बार तरह-तरह की भविष्यवाणी कर चुके हैं. उनकी भविष्यवाणी हमेशा फेल होती है. पढ़ें पूरी खबर...

mangal pandey
मंगल पांडेय

By

Published : Nov 2, 2021, 7:02 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा के दो सीट (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) के लिए हुए उपचुनाव (Bihar By-Election) का परिणाम आज आ जाएगा. रिजल्ट से पहले राजद और एनडीए के नेताओं द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी के जीत के दावे किए जा रहे हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने दोनों सीटों पर राजद के उम्मीदवार के जीतने और इसके बाद बिहार सरकार गिरने की भविष्यवाणी की है.

यह भी पढ़ें-आज आएगा उपचुनाव का परिणाम, तारापुर और कुशेश्वरस्थान में सुबह 8 बजे से मतगणना

इस पर बीजेपी नेता और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि लालू यादव की भविष्यवाणी कभी सही साबित नहीं होती. मंगल पांडेय ने कहा, 'लालू यादव अपने जीवन में एक हजार बार तरह-तरह की भविष्यवाणी कर चुके हैं. उनकी भविष्यवाणी हमेशा फेल होती है. इसके बाद जब मीडिया के लोग खोजते हैं तो वे नहीं मिलते.'

देखें वीडियो

गांधी मैदान धमाका मामले में एनआईए कोर्ट द्वारा दोषियों को दिये गए सजा पर मंगल पांडेय ने कहा, 'कोर्ट के फैसले से मुझे व्यक्तिगत रूप से सुकून मिला है. मैं उस वक्त भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष था. मेरी आंखों के सामने घटना घटी थी. मैंने लोगों को बम धमाके की चपेट में आते देखा था. रात में अस्पताल भी गया था. मन में पीड़ा थी. कोर्ट के फैसले से न्याय की जीत हुई है.' मंगल पांडेय ने ये बातें दानापुर के गोला रोड स्थित एक निजी मॉल के उद्घाटन के बाद कहीं.

"राजद और कांग्रेस ने एक-दूसरे के इस्तेमाल के लिए गठबंधन किया था. ये लोग सौदेबाजी की राजनीति करते हैं. राज्य के हित के लिए सौदा नहीं करते. ये राज्य के विकास के लिए गठबंधन नहीं करते. ये आपस के लाभ के लिए सौदा करते हैं. बिहार की जनता इन्हें अच्छे से समझ गई है. जब इनका राजनीतिक लाभ एक-दूसरे से नहीं सधता है तो विरोध में बयान देते हैं."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

यह भी पढ़ें-गांधी मैदान धमाका केस: 4 दोषियों को फांसी, 2 को आजीवन कारावास, 2 को 10-10 साल, 1 को 7 साल की जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details