बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंगल पांडे ने गंगा नदी पर नये पुल का निर्माण कार्य अगले महीने से शुरू करने का दिया दिशा-निर्देश - गंगा नदी पर नया पुल

बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य अगले महीने से शुरू करने का निर्देश दिया है. मंगल पांडेय ने बुधवार को गायघाट स्थित परियोजना स्थल पर 14.50 किमी लंबे 4 लेन पुल परियोजना की समीक्षा बैठक की.

mangal pandey on new bridge
mangal pandey on new bridge

By

Published : Jan 27, 2021, 4:22 PM IST

पटना: महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य अगले माह से शुरू करने का मंगल पांडे ने निर्देश दिया है. पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर इस पुल का निर्माण किया जायेगा. मंगल पांडेय ने गायघाट स्थित परियोजना स्थल पर 14.50 किमी लंबे 4 लेन पुल परियोजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव, महापौर सीता साहू, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के अलावा विभिन्न स्तर के विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए.

पुल का काम जल्द शुरू करने के आदेश
पुल का शीघ्र काम शुरू करने पर बल देते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि समय पर काम शुरू करके ही निर्धारित 42 माह की अवधि मे इसका निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा. बता दें कि महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गायघाट में 4 लेन पुल बनने वाला है.

गायघाट में 4 लेन पुल

  • 1794.37 करोड़ की लागत से बनेगा 14.50 किमी लंबा पुल.
  • 42 महीने में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य.
  • चीनी कंपनियों की दिलचस्पी के कारण पिछले साल टेंडर हुआ था रद्द
  • बनाने वाली एजेंसी को 10 साल तक मेंटेनेंस भी करना होगा


मंगल पांडे ने की समीक्षा बैठक
14.50 किमी लम्बे इस 4 लेन पुल के निर्माण पर 1794.37 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है।. इसमें आठ लेन का फ्लाईओवर, 1565 मीटर लंबा 4 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर, 9 बॉक्स कलवर्ट पुलिया, 12 मीटर स्पेन के तीन और 24 मीटर स्पेन का एक अंडरपास बनेगा. 23 पाया होगा जिसमें दो पायों के बीच की दूरी लगभग 242 मीटर की होगी. किस तरह से इसका तेजी से निर्माण किया जाय इस बाबत मंत्री मगंल पांडे ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये.

यह भी पढ़ें- आंदोलन के नाम पर दंगा कर रहे किसानों पर केंद्र सरकार करे कठोर कार्रवाई- LJP

पीएम ने किया था शिलान्यास
समीक्षा बैठक के बाद मंगल पांडेय ने परियोजना स्थल का निरीक्षण करते हुए पत्रकारों को बताया कि गांधी सेतु के समानांतर बनने वाला यह पुल प्रधानमंत्री पैकेज का हिस्सा है. विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details