पटना: महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य अगले माह से शुरू करने का मंगल पांडे ने निर्देश दिया है. पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर इस पुल का निर्माण किया जायेगा. मंगल पांडेय ने गायघाट स्थित परियोजना स्थल पर 14.50 किमी लंबे 4 लेन पुल परियोजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव, महापौर सीता साहू, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के अलावा विभिन्न स्तर के विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए.
पुल का काम जल्द शुरू करने के आदेश
पुल का शीघ्र काम शुरू करने पर बल देते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि समय पर काम शुरू करके ही निर्धारित 42 माह की अवधि मे इसका निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा. बता दें कि महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गायघाट में 4 लेन पुल बनने वाला है.
गायघाट में 4 लेन पुल
- 1794.37 करोड़ की लागत से बनेगा 14.50 किमी लंबा पुल.
- 42 महीने में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य.
- चीनी कंपनियों की दिलचस्पी के कारण पिछले साल टेंडर हुआ था रद्द
- बनाने वाली एजेंसी को 10 साल तक मेंटेनेंस भी करना होगा