बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'महागठबंधन का सब नेटवर्क फेल इन होटवार जेल'

मंगल पांडे ने महागठबंधन के सहयोगी दलों को फ्यूजड सीरीज बल्ब का झालर बताया. जबकि लालू प्रसाद यादव को मास्टर बल्ब, जो भ्रष्टाचार के हाई वॉल्टेज से फ्यूज हो गए हैं.

patna
लालू यादव

By

Published : Jan 10, 2020, 12:01 PM IST

पटनाःझारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बिहार में सशक्त महागठबंधन बनाने की कवायद में हैं. दूसरी तरफ बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे लालू और महागठबंधन को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर निशाना साध रहे हैं.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ट्विटर पर लगातार एक्टिव हैं. वहीं उनके धूर विरोधी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ट्वीट कर लालू के साथ महागठबंधन पर कटाक्ष कर रहे हैं. गुरुवार को मंगल पांडे ने महागठबंधन और राजद सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए दो ट्वीट किए.

मंगल पांडे के निशाने पर लालू
मंगल पांडे ने ट्वीट में महागठबंधन के सहयोगी दलों को फ्यूजड सीरीज बल्ब का झालर बताया. जबकि लालू प्रसाद यादव को मास्टर बल्ब. जो भ्रष्टाचार के हाई वॉल्टेज से फ्यूज हो गये हैं. मंगल पांडे ने ट्वीट के माध्यम से इशारा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की दाल नहीं गलने वाली.

मंगल पांडे का ट्वीट
'ये महाठगबंधन के सहयोगी दल वाले फ्यूजड सीरीज बल्ब की झालर हैं और लालू जी इसके मास्टर बल्ब, जो खुद भ्रष्टाचार के हाई वॉल्टेज से फ्यूज हो गये. इसलिए ये झालर अब कभी भूक-भाक नहीं करने वाली है.'

एक अन्य ट्वीट में मंगल पांडे ने लालू यादव की रांची स्थित होटवार जेल की तस्वीर ट्वीट की और लिखा 'महागठबंधन का सब नेटवर्क फेल IN होटवार जेल'.

ये भी पढ़ेंःमंगल पांडे के ट्वीट पर भड़की RJD, कहा- अगर छेड़िएगा तो हम छोड़ेंगे नहीं

इससे पहले भी मंगल पांडे लालू यादव की पार्टी आरजेडी पर निशाना साधते रहे हैं. पिछले ट्वीट में बीजेपी नेता ने लिखा, 'जैसे साग सब्जी के सड़ने के बाद उसे फेंक दिया जाता है वैसे ही राजद की सड़ी हुई राजनैतिक विचारधारा को बिहार के लोगों ने पूरी तरह से अपने मन मस्तिष्क से उखाड़ कर फेंक दिया है.'

मंगल पांडे के ट्वीट पर आरजेडी की नसीहत
हालांकि इस ट्वीट पर खूब विवाद हुआ.आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में शब्दों की मर्यादा सिर्फ बीजेपी के ही नेता करते आ रहे हैं. क्योंकि, उनका यही चरित्र है हम लोग कभी शब्दों का दुरुपयोग नहीं करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि अगर हमें छेड़िएगा तो हम छोड़ेंगे नहीं.

तेजस्वी के सीएम फेस पर संशय
बता दें कि सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में अब तक आम सहमति नहीं बन पायी है. जबकि आरजेडी तेजस्वी को विधानसभा में सीएम का चेहरा बनाना चाहती है. हालांकि छोटे-छोटे सहयोगी दल तेजस्वी के नाम पर कुछ भी खुल कर नहीं बोल पा रहे हैं. दो दिन पहले ही पूर्व सीएम जीतन राम मांझी महागठबंधन में दलित सीएम कैंडिडेट की मांग कर चुके हैं. जिससे सीएम फेस पर मामला फंसता दिख रहा है. इन सब के बीच मंगल पांडेय लालू यादव के साथ महागठबंधन को लगातार अपने टारगेट पर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details