पटनाः देश भर में लॉक डाउन के बावजूद अपराधियों का मनोबल कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के चर्रा गांव का है. जहां अज्ञात अपराधियों ने दुकान में सो रहे किराना दुकानदार की गला रेतकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
पटना में किराना दुकानदार की गला रेतकर हत्या
पुलिस ने बताया कि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
मृतक की पहचान किराना दुकानदार सुरेश साव के रूप में की गई है, जो हमेशा की तरह दुकान बंद करके वहीं सो रहे थे. तभी देर रात किसी ने दुकान खुलवाया और उनकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. सुबह परिवारवाले जब दुकान पर आए तो खून से लथपथ शव मिला.
सभी बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष दीपक सम्राट ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.