बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: दलान में सो रहा था शख्स, बदमाशों ने मारी गोली.. हत्या से इलाके में दहशत - बिहटा में शख्स की गोली मारकर हत्या

राजधानी पटना के बिहटा में शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बेखौफ अपराधियों ने दलान में सो रहे अधेड़ को गोली मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में शख्स की गोली मारकर हत्या
पटना में शख्स की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 20, 2023, 7:06 AM IST

पटना: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं. ताजा मामला बिहटा थानाक्षेत्र के मूसेपुर गांव के मोहनपुर टोले का है, जहां शुक्रवार की देर रात अपने घर के दालान में सो रहे शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अधेड़ की पहचान मूसेपुर मोहनपुर टोला मासी राम बहादुर सिंह के 60 वर्षीय पुत्र संचित सिंह के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

पढ़ें-पटना में दिनदहाड़े पत्नी-बेटी का किया मर्डर, फिर कर ली खुदकुशी

दलान में मारी अपराधियों ने गोली: बताया जा रहा है कि मृतक संचित सिंह हर रोज की तरह खाना खाने के बाद अपने दलान में जाकर सो गए थे. देर रात तक उनकी गाय नाद के पास बांधी थी, जिसे देखकर पास में रहने वाले शख्स को शक हुआ. वो उन्हें देखने दलान में पहुंच गया जहां उसने देखा की वो सो रहे हैं. इस पर उसे आवाज लगाई तो वो नहीं उठे. फिर उनकी बेटी को बुलाया उसके आवाज पर भी जब शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो बेटी ने करीब जाकर देखा. उनके कान के पास खून निकल रहा था, जिसके बाद उसके रोने की आवाज से लोग उनके दलान की तरफ दौड़े और वहां जाकर देखा तबतक उनकी मौत हो चुकी थी.

सिर में सटाकर मारी गोली:मौके पर पहुंची पुलिस टीम को परिजनों और मृतक के पुत्र अंशु कुमार ने फिलहाल घटना की कोई भी जानकारी होने से इंकार किया है. बेटे का कहना था कि शाम 6 बजे तक उनके किसी परिवार के सदस्य को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. कुछ बगल के लोगों ने एक पटाखे जैसी आवाज की पुष्टि की है. मृतक के सिर में सटाकर गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से एक एक खोखा को बरामद किया है.

"मूसेपुर गांव के मोहनपुर टोला में एक अधेड़ व्यक्ति की अपने ही दलान में गोली मारकर हत्या की गई है. प्रथम दृष्टया मामला गोली मारकर हत्या का प्रतीत होता है. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा को बरामद किया है. हालांकि घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है."-रामाश्रय यादव, एसआई, बिहटा थाना

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा: घटनास्थल पर पहुंचे बिहटा थाना के एसआई रामाश्रय यादव ने बताया कि मूसेपुर गांव के मोहनपुर टोला में एक अधेड़ व्यक्ति की अपने ही दलान में गोली मारकर हत्या की गई है. प्रथम दृष्टया मामला गोली मारकर हत्या का प्रतीत होता है. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा को बरामद किया है. हालांकि घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं बिहटा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना के सही समय की जानकारी होगी. परिजन की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना के सही समय की जानकारी होगी. परिजन की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है."- प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष, बिहटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details