पटना: शनिवार को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग के अहियापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक पर सवार पिता और पुत्र को टक्कर मार दी. इस घटना में पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पुत्र जख्मी हो गया. जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया. मृतक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के खेदलपुरा गांव निवासी उपरेन्द्र नाथ ठाकुर और घायल की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में हुई है.
पटना: ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, पिता की मौके पर मौत - बिहटा का अहियापुर गांव
बिहटा में शनिवार को ट्रक ने बाइक पर सवार पिता और पुत्र को टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया.
पटना से आ रहे थे घर
घटना की सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. साथ ही फरार ट्रक और चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि वो दोनों पटना से बाइक से घर आ रहे थे. तब ही पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि बाइक सवार दोनों लोग पटना से आ रहे थे. तभी ट्रक ने बाइक को टक्कर मारते हुए रौंद दिया. जिसमें पिता की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.