बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो पक्षों में रोडे़बाजी के दौरान फायरिंग, एक जख्‍मी - पुनपुन में फायरिंग की खबर

लोदीपुर गांव में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी के दौरान फायरिंग भी हुई. इसमें 42 वर्षीय व्यक्ति जख्‍मी हो गया. इलाज को लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

PATNA
दो पक्षों में हुई रोडे़बाजी के दौरान फायरिंग

By

Published : Apr 9, 2021, 2:45 PM IST

पुनपुन:लोदीपुर गांव में गुरुवार की रात दो पक्ष आपस मे भीड़ गए. इस घटना में फायरिंग भी हुई. जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.

ये भी पढ़ें...मधुबनी कांड की जांच को भटकाना चाहते हैं तेजस्वी यादव: BJP

क्या था मामला ?
गुरुवार की देर शाम पुनपुन थाना के लोदीपुर गांव के गुलशन कुमार, वरुण कुमार और उसके एक अन्‍य साथी बाइक से गांव से पुनपुन बाजार जा रहे थे. पड़ोसी दिनेश सिंह का पुत्र गोलू कुमार रास्ते में खडा था. बाइक से धूल उड़ने को लेकर कहासुनी हो गई. इस पर आरोपित गुलशन और वरुण उससे गाली गलौज करने लगे. जब गोलू ने इसका विरोध किया तो उन्‍होंने उसकी पिटाई कर दी.

गोलू ने घर जाकर सारी बातें बताईं. इस पर उसके पिता दिनेश सिंह शिकायत लेकर गुलशन के घर गए तो उन्‍होंने रोड़ेबाजी कर दी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई.

आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी जो दिनेश सिंह की आंख के पास लगी और वह घायल हो गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें...दरभंगाः बेनीपट्टी गोलीकांड के विरोध में करणी सेना और फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने किया प्रदर्श

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुनपुन थाना के एसएचओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जांच रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details