पटना: जिले के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के अलवा कॉलोनी में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने फोन कर फुलावरी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पटना: युवक की गला रेतकर हत्या, पहचान छुपाने के लिए ईंट से कुचला सर
जिले के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के अलवा कॉलोनी में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
पटना में युवक की गला रेत कर हत्या
हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने ईंट, पत्थर से युवक का सर कुचल दिया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची फुलवारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. मृतक की पहचान कटिहार जिले के ड्राइवर टोला निवासी खुर्शीद आलम के रूप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हत्या की जांच में जुट गई है.