बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सड़क हादसे में शख्स की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - सड़क हादसे में अधेड़ की मौत

विशम्भपुर गांव में स्कूटी की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने शव को लेकर जमकर हंगामा किया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

अधेड़ की मौत
अधेड़ की मौत

By

Published : Feb 9, 2021, 7:54 AM IST

पटना: बिहटा थाना क्षेत्र के विशम्भपुर गांव में सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौतहो गई. घटना के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रख आगजनी कर मुआवजे को लेकर सड़क पर जमकर बवाल किया. इसके साथ ही बिहटा-शिवाला मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. मृतक की पहचान विश्वम्भरपुर निवाशी 55 वर्षीय रमेश कुमार राम के रूप में की गई है.

अधेड़ की मौत
मिली जानकारी के अनुसार रमेश कुमार राम घर से पैदल निकले थे. विशंभरपुर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवक रमेश कुमार को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. वहीं गंभीर अवस्था में घायल रमेश कुमार राम को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने विश्वम्भरपुर मोड़ के पास शव को रखकर मुआवजे को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

घटनास्थल पर उपस्थित हुए लोग.

इसे भी पढ़ें:सरकारी योजनाओं को लागू करने में फिसड्डी जिलों को ग्रामीण विकास विभाग ने भेजा अल्टीमेटम

आरोपी युवक की पहचान
स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन सड़कों पर हादसे होते रहते हैं. लेकिन प्रशासन इस तरह के लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करता. मृतक के परिजनों का कहना है कि गांव के ही युवक ने शराब के नशे में टक्कर मारा है. यहां तक कि उन्होंने स्कूटी सवार युवकों की पहचान भी कर ली है. वहीं सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंत गई. काफी मशक्कत के बाद मुआवजे का आश्वासन देने के बाद मामले को शांत कराया गया.

परिजनों ने किया हंगामा.

परिजनों को दी गई राशि
जाम बढ़ता देख खुद बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा और स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे. जहां सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि में 20 हजार रुपये बीडीओ ने दिया. वहीं पंचायत के मुखिया की ओर से अनंतुष्टि में 3 हजार रुपये परिजनों को दिया गया.

सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई. अधेड़ की मौत पीएमसीएच में हुई है. जहां परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी बन गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है. वहीं आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. साथ ही मुआवजा के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया और यातायात सुचारू रुप से चालू कराया गया.-अवधेश कुमार झा, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details