पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण के इलाज में बरती जा रही लापरवाही को लेकर रोजाना नये-नये वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनमें कोविड अस्पतालों की बदइंतजामी साफ दिख रही है. राजधानी में मंगवार को पटना की सड़क पर एक ऐसे शख्स की चीख पुकार गूंज उठी जो पारस और एनएमसीएच की लापरवाही के कारण अपने बीमार पिता खो चुका था.
पिता की मौत से नाराज हुआ शख्स
राकेश जयसवाल नाम का यह शख्स मीडिया के सामने चीख-चीखकर स्वास्थ्य विभाग और प्रवाइट असपतालों की मनमानी के कारण अपना गुस्सा उतार रहा था. अपने बीमार पिता को खो चुके इस व्यक्ति ने कैमरे के सामने बताया कि कैसे उसके पिता को हर्निया के ऑपरेशन के बाद सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें पारस जैसे नामचीन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन नहीं मिल पाया.
'मरीजों के साथ हो रहा बुरा व्यवहार'
कोविड-19 को लेकर संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने सरकारी हॉस्पिटल के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी इजाजत दी है. लेकिन संक्रमित मरीजों के इलाज के नाम पर प्राइवेट हॉस्पिटल किस तरह से मरीजों के साथ व्यवहार कर रहे हैं. उनके वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं.