पटनाःराजधानी पटना केराजीव नगर थाना स्थित रैपीडो मॉल से लगभग 70 लख रुपये की समान की चोरी की बात सामने आई है. मॉल के संचालक ने चोरी का आरोप मकान मालिक और पुलिसकर्मी पर लगाया गया है. वहीं मॉल के कई समान डायल 112 की गाड़ी से बरामद किया गया है, इस मामले की जांच पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःPatna Crime: महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे मोबाइल की चोरी, चेन स्नैचिंग में किन्नर संग चार गिरफ्तार
पटना पुलिस पर चोरी का आरोप: बताया जाता है कि मकान मालिक और मॉल के संचालक के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद मकान मालिक के द्वारा मंगलवार की देर रात पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इस बीच मॉल मैनेजर के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर मॉल में चोरी का आरोप मकान मालिक पर लगाया गया है. पुलिस की गाड़ी से मॉल के कई सामान भी बरामद किए गए हैं. वहीं मॉल संचालक का आरोप है कि पुलिस सामान चुरा कर भाग रही थी, उसी दौरान हम लोगों ने डायल 112 की टीम को पकड़ा है.
पुलिस की गाड़ी से मिला सामानः मॉल संचालक का आरोप है कि पुलिस वाले सामान चुराकर भाग रहे थे, जिसको पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित घोड़दौड़ रोड में पकड़ा गया और इन लोगों को फिर राजीव नगर थाने लाया गया. जहां इन लोगों के गाड़ी से भी काफी मात्रा में मॉल का सामान मिला है. वही मकान मालिक के दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और सभी पुलिसकर्मी भी राजीव नगर थाने पर ही मौजूद हैं. वहीं संचालक और उनके काफी लोग राजीव नगर थाने पर इस मामले की जांच को लेकर पहुंचे हुए हैं और लिखित शिकायत भी दी जा रही है.
'प्रथम दृश्य में चोरी की बात गलत': इस मामले की जांच की जिम्मेदारी लॉ एंड आर्डर डीएसपी नुरुलहक को दिया गया है. देखना होगा कि अब क्या कुछ मामला निकलकर सामने आता है. वहीं पुलिसकर्मियों का कहना है कि मकान मालिक के द्वारा यह सामान गाड़ी में रखा गया था और इसके पैसे बाद में देने को कह गए थे. पटना एसएसपी ने बताया है कि प्रथम दृश्य चोरी की बात गलत है. वहीं एसपी का कहना है कि मकान मालिक और मॉल संचालक के बीच का विवाद बताया जा रहा है, सामान भी मकान मालिक के द्वारा ही दिए जाने की बात बताई गई है.
"पुलिसकर्मी गलत नहीं हैं तो फिर वह वहां से भागे क्यों. जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया फिर भी यह भागते नजर आए और फिर इन सभी पुलिसकर्मियों को घुड़दौड़ रोड से पकड़ा गया. जब थाने लाया गया तो उनकी गाड़ी से भी काफी मात्रा में सामान बरामद किया गया है"-मॉल संचालक
"प्रथम दृश्य में चोरी की बात गलत है. मकान मालिक और मॉल संचालक के बीच का विवाद है, सामान भी मकान मालिक के द्वारा ही दिए जाने की बात बताई गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले की सच्चाई पता चल पाएगी. फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता"- एसएसपी, पटना