पटना:आगामी 19 दिसंबर को भाकपा माले अपने पार्टी के विधायकों के लिए कार्यशाला का आयोजन पार्टी कार्यालय में करेगी. इस कार्यशाला में पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, सभी विधायक और जिला सचिव मौजूद रहेंगे.
'19 दिसंबर को माले करेगी विधायकों के लिए कार्यशाला का आयोजन, कार्य करने के लिए बनाई जाएगी रणनीति' - MLA workshop
भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि 29 दिसंबर को होने वाले एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य रूप से विधायकों के साथ उनके विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी हुई समस्याओं पर चर्चा की जाएगी.
पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि 29 दिसंबर को होने वाले एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य रूप से विधायकों के साथ उनके विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी हुई समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. उन्हेंने कहा कि किस तरीके से कार्य करना है. आगामी रणनीति की भी पूरी रूपरेखा कार्यशाला में बनाई जाएगी.
'बिहार में विपक्ष बेहद मजबूत है और सरकार के कोई भी गलत इरादे को कामयाब नहीं होने देगा. हमारी पार्टी जनता से जुड़ी हुई पार्टी है. जनता की समस्याओं को शुरू से ही उठाती आ रही है. हमारी संख्या 3 थी, तभी हम सड़क से सदन तक जनता की आवाज को पहुंचाते थे. अब हमारी संख्या 4 गुना बढ़ गई है. अब हम और मजबूती से जनता के लिए कार्य करेंगे और उनकी आवाज को बुलंद करेंगे . इस कार्यशाला में मुख्य रूप से इन्हीं सब बातों पर चर्चा की जाएगी और रणनीति भी बनाई जाएगी': कुणाल, राज्य सचिव, भाकपा माले