बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः माखन-हांडी कार्यक्रम का आयोजन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - patna news in hindi

बिहटा के रामनगर स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर परिसर में माखन-हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. कई लोग मास्क भी नहीं लगाए थे.

patna
patna

By

Published : Aug 13, 2020, 12:55 PM IST

पटना(बिहटा): जिले के बिहटा प्रखंड के रामनगर स्थित श्री राधे-कृष्ण मंदिर परिसर में जन्माष्टमी के अलगे दिन माखन-हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बाल कृष्ण ने हांडी फोड़ी. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय आरजेडी नेता भोला यादव और बाल कृष्ण ने फीता काटकर किया.

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
इस दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था. जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया. माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया था. इससे एक दिन पहले जन्माष्टमी का भी पर्व काफी धूम-धाम से मनाया गया था. हालांकि माखन हांडी कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन भी हुआ. कई लोग बिना मास्क के भी थे. जिससे संक्रमण का भी खतरा बना हुआ था.

पेश है रिपोर्ट

अपेक्षाकृत कम लोग पहुंचे मंदिर
वहीं, पंडित अविनाश चौबे ने बताया कि इस साल कोरोना काल में भी पूजा-अर्चना विधि पूर्वक की गई, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब भक्त और भगवान के बीच एक दूरी देखने को मिली. कई लोग ऐहतियान अपने-अपने घरों में रहे. मंदिर आने से परहेज किए. उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का माखन बहुत पसंद था. इस लिए यहां के लोग हर साल जन्माष्टमी के अलगे दिन माखन हांडी कार्यक्रम आयोजन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details