बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही, आवेदन के बारे में पंचायतों को नहीं है जानकारी - primary teacher recruitment process

एक अभ्यर्थी ने छपरा के पानापुर प्रखंड के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर ने पंचायत सचिव से इस बारे में पूछा तो सचिव ने यह साफ कर दिया कि उन्हें कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है.

patna
patna

By

Published : Jun 17, 2020, 10:42 AM IST

पटनाः बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. 15 जून से 14 जुलाई तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी. लेकिन पंचायतों को आवेदन को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है. जिससे परेशान अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत को एक एक्सक्लूसिव ऑडियो क्लिप भेजा है.

छठे चरण का काम शुरू
अभ्यर्थियों के भेजे ऑडियो क्लिप में प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत सचिवों के बीच की बातचीत है. 15 जून से प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के छठे चरण का काम शुरू हो गया है. एनआईओएस और डीएलएड अभ्यर्थियों को इस बीच सभी जगह आवेदन फॉर्म जमा करना है.

परेशान हैं अभ्यर्थी
छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी की जाएगी. लेकिन अब तक न तो प्रखंड स्तर पर पंचायत के फॉर्म जमा किए जा रहे हैं और न ही पंचायत सचिव को आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी है. नतीजा यह है कि छपरा, दरभंगा, समस्तीपुर और पटना सदर समेत सभी जगह अभ्यर्थी परेशान हैं.

ऑडियो क्लिप

नहीं प्राप्त हुआ लिखित आदेश
एक अभ्यर्थी ने छपरा के पानापुर प्रखंड के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर ने पंचायत सचिव से इस बारे में पूछा तो सचिव ने यह साफ कर दिया कि उन्हें कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. इसलिए वे आवेदन स्वीकार नहीं कर सकते हैं.

बरती जा रही लापरवाही
ऑडियो में हुई बातचीत से यह साफ पता चलता है कि शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया में किस कदर लापरवाही बरती जा रही है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी मिलने के बाद कहा कि जल्द ही नियोजन प्रक्रिया का लिखित आदेश जारी कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details