बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Srijan Scam: सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को पेशी के बाद भेजा गया बेऊर जेल - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के सबसे बड़े घोटाले सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को सीबीआई ने 14 अगस्त को रिमांड पर लिया गया था. 4 दिनों के रिमांड अवधि समाप्त होने पर आज सीबीआई ने उन्हें पुलिस को हैंड ओवर कर दिया. उन्हें पटना के बेउर जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Rajni Priya sent to Beur Jail
Rajni Priya sent to Beur Jail

By

Published : Aug 18, 2023, 3:10 PM IST

देखें वीडियो

पटना:बिहार का काफी चर्चित घोटाला सृजन घोटाला की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को 6 साल बाद यूपी के गाजियाबाद गिरफ्तार किया गया. उन्हें 14 अगस्त को पटना की सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सीबीआई ने उन्हें 4 दिन के रिमांड पर लिया था और आज डिमांड खत्म होने के बाद फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें- Bihar Srijan Scam की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया गिरफ्तार.. ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा बिहार

रजनी प्रिया को पुलिस को किया गया हैंड ओवर: इस मामले की अगली पेशी 21 अगस्त को होगी. फिलहाल सृजन घोटाला मामले की मुख्य आरोपित रजनी प्रिया बेऊर जेल में रहेंगी. वहीं पेशी के दौरान रजनी प्रिया मीडिया के सवालों से बचती नजर आईं. सृजन घोटाले की मुख्य आरोपित रजनी प्रिया ने मीडिया के किसी भी सवालों का जवाब नहीं दिया.

4 दिनों के रिमांड अवधि समाप्त: 2017 में बिहार के सबसे बड़े घोटाले की जांच सीबीआई कर रही थी. मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को 6 साल के बाद यूपी के गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद सीबीआई रजनी प्रिया को सिविल कोर्ट पेशी के लिए 14 अगस्त को लेकर आई. 4 दिन की रिमांड पर सीबीआई ले गई थी और अपनी प्रक्रिया खत्म करने के बाद फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.

रजनी प्रिया को भेजा गया बेऊर जेल:अब आरोपी रजनी प्रिया को बेऊर जेल भेज दिया गया है. रजनी प्रिया के पक्ष के वकील अरविंद तिवारी ने साफ तौर से बताया है कि सीबीआई की रिमांड खत्म होने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद सीबीआई के वकील ने कहा कि हमारी पूछताछ की प्रक्रिया खत्म हो गई है.

"इसके बाद उन्हें पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया. वहीं मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी."- अरविंद तिवारी, रजनी प्रिया के पक्ष के वकील

ABOUT THE AUTHOR

...view details