पटनाःजिले के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में युवती के साथ हुए गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी विनायक सिंह ने बुधवार को सिविल कोर्ट में सरेंडर किया है. बता दें कि घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को ही धर दबोचा था. वहीं, मुख्य आरोपी के सरेंडर की सूचना मिलते ही एसएसपी उपेंद्र शर्मा कोर्ट पहुंचे. हालांकि इस मामले पर वह कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
पटना दुष्कर्म के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, एक अभी भी फरार - बिहार सरकार
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बुधवार को मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं, घटना में शामिल आरोपी संदीप अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
पीड़िता के बयान पर छापेमारी
बता दें कि पीड़िता ने महिला थाने में अपना बयान दर्ज कराया था. उसने बयान में कहा था कि सोमवार की रात विनायक सिंह ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसे जीबी मॉल से अगवा कर लिया था. इसके बाद सुनसान फ्लैट में उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में हाजीपुर और पालीगंज के साथ-साथ दुल्हिन बाजार इलाके में छापेमारी की लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े.
एक आरोपी फरार
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बुधवार को मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं, घटना में शामिल एक आरोपी संदीप अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. फिलहाल पुलिस उसकी धर-पकड़ में जुटी है.