बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना का महावीर मंदिर 31 मार्च तक बंद, नहीं होगी कलश स्थापना

धार्मिक न्यास बोर्ड ने भी सभी मंदिरों को बंद करने का आदेश जारी किया है. जिसके बाद रविवार को सुबह की आरती के बाद महावीर मंदिर को 31 मार्च तक के लिए बंद किया जाएगा.

mahavir mandir will be closed till 31 march
31 मार्च तक महावीर मंदिर बंद

By

Published : Mar 21, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 11:21 PM IST

पटना: कोरोना वायरस से पूरा देश सहमा हुआ है. सरकार की ओर से भीड़भाड़ वाली जगह पर रोक लगाई जा रही है. साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि भीड़ वाली जगह पर ना जाएं. कई सामाजिक संगठन भी जागरुकता को लेकर इस प्रकार के कदम उठा रहे हैं. इसी दिशा में धार्मिक न्यास बोर्ड ने भी सभी मंदिरों को बंद करने का आदेश जारी किया है. धार्मिक न्यास बोर्ड का आदेश आने के बाद पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर 31 मार्च तक के लिए बंद हो गया है.

लाइव दर्शन भी रहेगा बंद
धार्मिक न्यास बोर्ड के आदेश के बाद आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रविवार को सुबह की आरती के बाद महावीर मंदिर को 31 मार्च तक के लिए बंद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह आदेश धार्मिक न्यास बोर्ड के आदेश के आलोक में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान मंदिर बंद रहने के कारण चैत्र नवरात्र का कलश स्थापना भी नहीं हो पाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में जो उन्होंने लाइव दर्शन और ऑनलाइन प्रसाद चढ़ाने के बाद होम डिलीवरी की सुविधा शुरुआत की थी, वह भी मंदिर बंद रहने के कारण बंद रहेगा.

देखें ये रिपोर्ट

सभी मंदिरों को बंद करने का आदेश
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि लोगों की भीड़ कम करने के लिए एक और पहल की शुरुआत होनी थी कि अल्फाबेटिकल ऑर्डर से श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन का अपॉइंटमेंट दिया जाएगा. लेकिन इससे पहले धार्मिक न्यास बोर्ड का आदेश आ गया. उन्होंने बताया कि यह मंदिर अयोध्या से जुड़ा हुआ है. अयोध्या में कोई भी मंदिर पूरी तरह बंद नहीं है. रोजाना पूजा करने वाले साधु और पुजारियों के लिए खुला हुआ है. लेकिन बिहार में सभी मंदिरों को बंद करने का आदेश आया है. जिसका वह पालन करेंगे.

ये भी पढ़ें:कटिहार: जनता कर्फ्यू को लेकर अलर्ट मोड में जिला प्रशासन, डीएम ने की घर में रहने की अपील

1 अप्रैल को खुलेगा मंदिर
आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि इतने वर्षों के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि महावीर मंदिर बंद हो रहा है. इसका उन्हें काफी दुख है. लेकिन वह नियम पालन करने वालों में से हैं. इसलिए दुखी मन से ही इस नियम का पालन करेंगे और 31 मार्च तक यह मंदिर बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि जब 1 अप्रैल को मंदिर खुलेगा तब रामनवमी की आयोजन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 21, 2020, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details