पटना: महावीर मंदिर पटना (Patna Mahavir temple) में अब दो बार हनुमान जयंती मनायी जाएगी. रामानंद संप्रदाय से जुड़े लोग कार्तिक मास के कृष्णपक्ष चतुर्दशी तिथि को हनुमान जयंती मानते हैं. वहीं दक्षिण भारत में चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. लोगों का रुझान चैत्र पूर्णिमा की ओर होता जा रहा है, इसलिए अब दो बार हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. ये घोषणा हनुमान मंदिर ट्रस्ट के महासचिव आचार्य कुणाल किशोर(Acharya Kunal Kishore) ने की है.
पढ़ें-पूर्वी चंपारण में होगा विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग का निर्माण: आचार्य किशोर कुणाल
दो बार मनायी जाएगी महावीर जयंती: महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का कहना है कि उत्तर भारत में हनुमान जन्मोत्सव कार्तिक मास के कृष्णपक्ष तिथि को मनाई जाती है. चैत्र पूर्णिमा के दिन महावीर मंदिर सामान्य तरीके से पूजा अर्चना होती है. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामानंद संप्रदाय से जुड़े हनुमान मंदिर में कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्दशी तिथि को आयोजन किया जाता है. वहीं दक्षिण भारत के महाराष्ट्र, गुजरात में लोग चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मनाते हैं. ऐसे में पटना महावीर मंदिर श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए दो बार महावीर जयंती मनाएगी.
मंदिर ट्रस्ट करता है जन सेवा:पटना महावीर मंदिर के द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किया जाता है और महावीर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना पहुंचते हैं. देश के कई हिस्से से पटना के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में लोग अपनी मनोकामना को लेकर पहुंचते हैं. महावीर मंदिर के महासचिव आचार्य कुणाल किशोर ने कहा कि महावीर मंदिर पटना आज की तिथि में दुनिया का विकासशील हनुमान मंदिर है. जब यह प्रारंभ किया गया था इसकी वार्षिक आय ₹11 हजार बताई जाती थी जबकि इस बार 203 करोड़ का बजट धार्मिक न्यास बोर्ड बना कर दिया गया है.
"ट्रस्ट द्वारा लोगों की मदद के लिए बहुत सारे अस्पताल चलते हैं. महावीर कैंसर संस्थान देश का दूसरा बड़ा अस्पताल है. महावीर वात्सल्य अस्पताल देश के 10 बड़े अस्पतालों में है. महावीर आरोग्य संस्थान जहां पैसा हो या नहीं हो कोई बिना इलाज नहीं लौटता है. महावीर नेत्रालय है जहां सारी सुविधाएं हैं. इसके अलावा महावीर हॉस्पिटल है."- आचार्य किशोर कुणाल,सचिव, महावीर मंदिर न्यास