पटना:कोरोना वायरस को लेकर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के प्रबंधन की ओर से अपील की गई है कि श्रद्धालु ज्यादा से ज्यादा लाइव दर्शन की ही कोशिश करें और मंदिरों में भीड़ ना लगाएं. इस अपील का असर शनिवार को मंदिर में देखने को मिला.
मंदिर में शनिवार और मंगलवार को लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है और 60 से 70 हजार लोग इस दिन हनुमान जी का दर्शन करने पहुंचते हैं. लेकिन महावीर मंदिर प्रबंधन की ओर से अपील के बाद शनिवार को महावीर मंदिर में लोग ना के बराबर दिखे.
31 मार्च तक ऑनलाइन लाइव दर्शन बंद
मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी कम संख्या जुटी. रोजाना महावीर मंदिर आकर हनुमान जी का दर्शन करने वाले गिने-चुने भक्त शनिवार के दिन महावीर मंदिर में पहुंचे. वहीं, रविवार सुबह 7 बजे की आरती के बाद महावीर मंदिर 31 मार्च तक बंद हो रहा है. धार्मिक न्यास बोर्ड के आदेश के बाद मंदिर प्रबंधन ने यह फैसल लिया गया है. इसकी जानकारी आचार्य किशोर कुणाल ने दी. वहीं 31 मार्च तक महावीर मंदिर में ऑनलाइन लाइव दर्शन और भोग लगाने की जो व्यवस्था की गई थी, वो भी 31 मार्च तक के लिए बंद किया जा रहा है.