पटना: जिले के बापू सभागार में 12 अक्टूबर को महागठबंधन की ओर से राम मनोहर लोहिया जयंती का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बडे़ नेता शिरकत कर सकते हैं. इस जयंती के बहाने कांग्रेस बीजेपी को हराने की रणनीति बना सकती है.
एक मंच पर होंगे कई दल
इस कार्यक्रम का संयोजक रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा को बनाया गया है. महागठबंधन की ओर से यह कहा गया कि लोहिया समाजवादी नेता थे. इसलिए इस मंच पर सभी दल को आने की जरुरत है. इस बात की जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. महागठबंधन में यह तय किया गया कि समय-समय पर सभी नेता को मंचासीन होने की जरुरत है.
कार्यक्रम का आयोजन
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव अगले साल होना है. इसलिए महागठबंधन के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में समाजवादी दलों के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उस दिन मंच पर मौजूद रहेंगे. जिसको लेकर रालोसपा नेता कुशवाहा सदाकत नेताओं को निमंत्रण देने सदाकत आश्रम पहुंचे.
कई योजना लोहिया के नाम
बता दें कि लोहिया के कांग्रेस के खिलाफत के बावजूद कांग्रेस के नेताओं का जयंती में शामिल होना बड़ा राजनीतिक समीकरण बनता दिख रहा है. कांग्रेस समाजवादियों के साथ मिलकर भाजपा को हराने का रणनीति बना रही है. समय-समय पर कांग्रेस नीतीश कुमार पर भी डोरे डालती दिखती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को लोहियावादी बताते हैं. बिहार में कई योजना और महत्वपूर्ण कार्यक्रम लोहिया के नाम पर चल रहे हैं.