आज शाम 4 बजे बिहार में महागठबंधन करेगा सीटों का ऐलान! - jitan ram manjhi
सूत्रों के मुताबिक राजधानी के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों का ऐलान किया जाएगा. दो दिन पहले दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने भी 22 मार्च को प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने के संकेत दिए थे.
पटना: कई दौर की बैठकों के बाद लगता है महागठबंधन में सीटों का मसला सुलझा लिया गया है. तभी तो सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव समेत सहयोगी दलों के नेता आज शाम 4 बजे तक सीटों का ऐलान कर देंगे. बता दें कि पहले चरण के नामांकन का काम 25 अप्रैल को खत्म हो रहा है.
सूत्रों के मुताबिक राजधानी के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों का ऐलान किया जाएगा. दो दिन पहले दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने भी 22 मार्च को प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने के संकेत दिए थे. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 25 अप्रैल को गया सीट से नामांकन करने वाले हैं.
वीआईपी को 2 सीट!
जानकारी के मुताबिक हम को गया औरंगाबाद और नालंदा सीट मिली है. जबकि नवादा विधानसभा उपचुनाव में भी हम का ही उम्मीदवार होगा. इधर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा को 4 सीटें मिली है. जबकि मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को 2 सीटों से हीं संतोष करना पड़ सकता है.
एनडीए के इंतजार में महागठबंधन
वहीं, आरजेडी को 20 और कांग्रेस को 9 सीटें मिलने की जानकारी मिली है. इनके अलावा शरद यादव को भी 1 सीट मिली है. वे मधेपुरा से नामांकन करेंगे. एक सीट (आरा) माले को मिल सकती है. संभावना यह भी है कि फिलहाल महागठबंधन पहले दो चरण के लिए ही उम्मीदवारों की घोषणा करे. महागठबंधन के नेताओं की मानें तो उन्हें एनडीए के प्रत्याशियों की घोषणा करने का भी इंतजार है.
सीएम आवास पर हुई थी बैठक
बता दें कि एनडीए में सीटों का ऐलान हो चुका है. लेकिन, अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है. उम्मीदवारों को लेकर गुरुवार की शाम तक सीएम आवास पर बैठक चल रही थी. जेडीयू के कई सीनियर नेता मीटिंग में पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू की ओर से उतारे जा रहे उम्मीदवारों को लेकर फाइनल निर्णय लिया गया है.