पटना: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई है. राजधानी में महागठबंधन के सभी घटक दलों के दिग्गजों ने बैठक की. इसमें शामिल पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि ये बैठक लोहिया पुण्यतिथि की तैयारी को लेकर की गई.
हम अध्यक्ष ने कहा कि स्मृति दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की गई थी. इसमें इसके प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई. स्मृति दिवस पर कौन बोलेंगे और कितने लोग आ रहे हैं इन सब मुद्दों पर बात की गई. हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि बैठक में उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.
चर्चा करते महागठबंधन के नेता बोलने से बचते दिखे महागठबंधन के नेता
गौरतलब है कि महागठबंधन में कुछ मुद्दों पर घटक दलों में मनमुटाव है. जीतन राम मांझी ने नाथनगर सीट से हम उम्मीदवार खड़ा कर महागठबंधन में मनमुटाव को जगजाहिर कर दिया है. वहीं, इस बैठक में शरद यादव, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी, रामचंद्र पूर्वे सहित कई दिग्गज मौजूद थे. हालांकि इस बैठक को लेकर महागठबंधन के कोई भी नेता बोलने से बचते दिखे.
21 अक्टूबर है मतदान
बता दें कि बिहार में पांच विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव है. 21 अक्टूबर को चुनाव और 24 अक्टूबर को मतगणना है. चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन ने प्रचार भी शुरू कर दिया है, जीत के लिए दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी है.