पटना:तेजस्वी के अज्ञातवास पर अब उनके ही गठबंधन के नेता चुटकी लेने लगे हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार को तेजस्वी यादव बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि चुनाव आएगा तो तेजस्वी क्षेत्र में होंगे, अभी वह स्वास्थ्य समस्या के कारण बाहर हैं.
'अनुभव की कमी की वजह से हुई हार'
लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद पटना से लगातार गायब चल रहे तेजस्वी यादव पर सत्ता पक्ष तो निशाना साध ही रहा है. लेकिन अब उनके अपने ही गठबंधन के नेताओं ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने तेजस्वी यादव के अज्ञातवास पर चुटकी लेते हुए कहा कि तेजस्वी यादव में अनुभव की कमी की वजह से और पार्टी में असमंजस की स्थिति से लोकसभा चुनाव में करारी हार हुई है. तेजस्वी यादव इसको बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वो पटना से लगातार बाहर हैं. उन्होंने कहा कि उनके अनुभव पर हम नहीं चलेंगे. गठबंधन में एक से एक अनुभवी नेता हैं, जिसके साथ हम समन्वय बनाकर आगे बढ़ेंगे.