बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के अज्ञातवास पर बोले महागठबंधन के नेता- हार नहीं कर पा रहे बर्दाश्त, चुनाव में आ जाएंगे सामने

मुकेश सहनी ने कहा कि अभी कोई चुनाव का समय नहीं है. समय आएगा तो तेजस्वी यादव मजबूती के साथ जनता के बीच में होंगे. हालांकि मुकेश साहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव की तबीयत खराब है. इसी वजह से वह बाहर हैं.

विजय यादव और मुकेश साहनी

By

Published : Aug 4, 2019, 11:58 AM IST

पटना:तेजस्वी के अज्ञातवास पर अब उनके ही गठबंधन के नेता चुटकी लेने लगे हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार को तेजस्वी यादव बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि चुनाव आएगा तो तेजस्वी क्षेत्र में होंगे, अभी वह स्वास्थ्य समस्या के कारण बाहर हैं.

वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी

'अनुभव की कमी की वजह से हुई हार'
लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद पटना से लगातार गायब चल रहे तेजस्वी यादव पर सत्ता पक्ष तो निशाना साध ही रहा है. लेकिन अब उनके अपने ही गठबंधन के नेताओं ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने तेजस्वी यादव के अज्ञातवास पर चुटकी लेते हुए कहा कि तेजस्वी यादव में अनुभव की कमी की वजह से और पार्टी में असमंजस की स्थिति से लोकसभा चुनाव में करारी हार हुई है. तेजस्वी यादव इसको बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वो पटना से लगातार बाहर हैं. उन्होंने कहा कि उनके अनुभव पर हम नहीं चलेंगे. गठबंधन में एक से एक अनुभवी नेता हैं, जिसके साथ हम समन्वय बनाकर आगे बढ़ेंगे.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव

मुकेश सहनी ने क्या कहा
वहीं, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि अभी कोई चुनाव का समय नहीं है. समय आएगा तो तेजस्वी यादव मजबूती के साथ जनता के बीच में होंगे. हालांकि मुकेश साहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव की तबीयत खराब है. इसी वजह से वह बाहर हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो चुनाव में समय है और उसके लिए उनकी पार्टी काम कर रही है. मुकेश सहनी ने कहा कि जब चुनाव आएगा, तो तेजस्वी यादव मजबूती के साथ आएंगे और चुनाव लड़ेंगे.

विजय यादव और मुकेश साहनी का तेजस्वी पर चुटकी

लगातार पटना से बाहर हैं तेजस्वी
बता दें कि मानसून सत्र के दौरान तेजस्वी यादव मात्र 2 दिन ही विधानसभा में दिखे. उसके बाद लगातार वो पटना से बाहर हैं. पार्टी की मानें तो उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से वो लगातार पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि तेजस्वी यादव रुक-रुक कर सोशल मीडिया यानी ट्विटर के माध्यम से अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करवाते हैं, लेकिन पार्टी से वह लगातार दूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details